ETV Bharat / state

'पानी-पानी' हुआ देहरादून, मेयर और विधायक ने लिया नुकसान का जायजा - गणेश जोशी नुकसान का जायजा

देहरादून में भारी बारिश के चलते रिस्पना और बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जबकि, कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. वहीं, विधायक गणेश जोशी और मेयर सुनील उनियाल गामा ने प्रभावित इलाकों में जाकर नुकसान का जायजा लिया.

dehradun news
नुकसान का जायजा
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 8:19 PM IST

देहरादूनः राजधानी दून में बीती रात से हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. शहर के कई क्षेत्रो में बारिश का पानी घरों में घुस गया तो कहीं, पुश्ता टूटने से कॉलोनी में जल भराव हो गया. लगातार बारिश होने से देहरादून में बरसाती नदियां भी उफान पर हैं. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारी बारिश के कारण किशन नगर, गजियावाला और बदरीनाथ कॉलोनी में हुए नुकसान का जायजा लिया. वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी निगम क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों को नुकसान के आधार पर आर्थिक सहायता देने को कहा.

देहरादून में बारिश के कारण रिस्पना और बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ गया है. कैंट विधानसभा क्षेत्र में श्रीदेव सुमन नगर वार्ड और गोविंदगढ़ में नाला टूटने से कई मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया. वहीं, जीएमएस रोड स्थित लेन नंबर सात मोहित नगर में भी पुश्ता टूटने से कई घरों में पानी घुस गया. कई इलाकों में बिजली की तारें टूट गई है. जिससे आधी रात के बाद से दून के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित है. साथ ही पानी की आपूर्ति भी नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ेंः दून में बारिश का रौद्र रूप: उफान पर रिस्पना-बिंदाल, दून स्कूल की गिरी दीवार

वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा समेत नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कैंट विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या 34 गोविंदगढ़ में भारी बरसात के कारण ढहे पुस्ते के चलते क्षेत्र में हुए भारी-जलभराव का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रभावित परिवारों को नुकसान के आधार पर आर्थिक सहायता के लिए भी निर्देशित किया. मेयर गामा ने बताया की व्यापक निरीक्षण के दौरान ही निगम अधिकारियों को जल्द अल्ट्रा इफेक्टिव ड्रेनेज सिस्टम के लिए प्लान तैयार कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. जिससे जलभराव की समस्या न हो.

देहरादूनः राजधानी दून में बीती रात से हो रही लगातार बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. शहर के कई क्षेत्रो में बारिश का पानी घरों में घुस गया तो कहीं, पुश्ता टूटने से कॉलोनी में जल भराव हो गया. लगातार बारिश होने से देहरादून में बरसाती नदियां भी उफान पर हैं. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारी बारिश के कारण किशन नगर, गजियावाला और बदरीनाथ कॉलोनी में हुए नुकसान का जायजा लिया. वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी निगम क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों को नुकसान के आधार पर आर्थिक सहायता देने को कहा.

देहरादून में बारिश के कारण रिस्पना और बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ गया है. कैंट विधानसभा क्षेत्र में श्रीदेव सुमन नगर वार्ड और गोविंदगढ़ में नाला टूटने से कई मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया. वहीं, जीएमएस रोड स्थित लेन नंबर सात मोहित नगर में भी पुश्ता टूटने से कई घरों में पानी घुस गया. कई इलाकों में बिजली की तारें टूट गई है. जिससे आधी रात के बाद से दून के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित है. साथ ही पानी की आपूर्ति भी नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ेंः दून में बारिश का रौद्र रूप: उफान पर रिस्पना-बिंदाल, दून स्कूल की गिरी दीवार

वहीं, मेयर सुनील उनियाल गामा समेत नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कैंट विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या 34 गोविंदगढ़ में भारी बरसात के कारण ढहे पुस्ते के चलते क्षेत्र में हुए भारी-जलभराव का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रभावित परिवारों को नुकसान के आधार पर आर्थिक सहायता के लिए भी निर्देशित किया. मेयर गामा ने बताया की व्यापक निरीक्षण के दौरान ही निगम अधिकारियों को जल्द अल्ट्रा इफेक्टिव ड्रेनेज सिस्टम के लिए प्लान तैयार कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. जिससे जलभराव की समस्या न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.