ऋषिकेशः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ईटीवी ने सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा न मिलने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद मेयर अनीता ममगाईं ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है.
गौर हो कि ऋषिकेश में बीते दिनों देहरादून रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रहने वाले लोगों की झोपड़ी में जा घुसा था. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें से इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे ले लिया था.
हादसे के बाद परिजनों ने शव को लेकर देहरादून सड़क भी जाम किया था. इतना ही नहीं पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की थी. जबकि, बीते 23 अक्टूबर को मेयर अनिता ममगाईं ने सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इस घटना को उन्होंने बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस भी बंधाया था.
ये भी पढ़ेंः सड़क हादसा: पीड़ित परिवार से मिलीं मेयर अनिता ममगाईं, हरसंभव मदद का दिया भरोसा
वहीं, पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर मेयर अनिता ममगाईं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान मेयर ममगाईं ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया कि खानाबदोश जीवन जीने वाले तमाम मृतक बेहद गरीब परिवार के थे. जिन्हें जल्द से जल्द मुआवजे की राशि दी जानी चाहिए. वहीं, घटना पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी संवेदना जताई. साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों जल्द मुआवजे की राशि पीड़ितों को मुहैया कराने को कहा.