मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में आज यानी शुक्रवार को मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है. जिसके बाद एक बार फिर ये सड़क बंद हो गयी है. मार्ग बंद होने से यातायात बाधित हो गया और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है.
आज सुबह मसूरी-देहरादून सड़क मार्ग पर भारी मात्रा में भूस्खलन हो गया. मार्ग बंद होने से यातायात भी बाधित हो गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करन पड़ रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी JCB की मदद से सड़क पर आए मलबे को हटवाने का काम कर रहे हैं, जिससे सड़क को साफ करके यातायात फिर से सुचारू हो सके.
ये भी पढ़ें: लक्सर में विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि
इससे पहले भी मसूरी-देहरादून सड़क मार्ग पहाड़ के दरकने से बंद हो चुका है. उधर लोक निर्माण विभाग की ओर से पहाड़ का ट्रीटमेंट करने की योजना बनाई गई है. बताया जा रहा है कि इसे जल्द ही लागू भी किया जाएग. वहीं, पहाड़ का काफी हिस्सा टूट चुका है, जिसकी वजह से लगातार भूस्खलन हो रहा है. ऐसे में लोनिवि की ओर से जल्द पहाड़ का ट्रीटमेंट कर भूस्खलन रोके जाने की बात कही जा रही है.