नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कामयाबी मिली है. जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया गया है. वहीं, माना जा रहा है कि चीन को तगड़ा झटका लगा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र ने पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जैश चीफ मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है. अभी तक इस मामले में चीन अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल कर मसूद अजहर को बचाता आ रहा था.
आपको बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की तरफ से अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने को लेकर संयुक्त रूप से प्रस्ताव पेश किया गया था. जिस पर चीन ने कई बार अड़ंगा डाला.
मार्च महीने में जब मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आया तो चीन ने इस मामले को टेक्निकल होल्ड पर डाल कर भारत के प्रयासों पर पानी फेर दिया था. ऐसे में अब मसूद अजहर का वैश्विक आतंकी घोषित होना भारत की बड़ी जीत मानी जा रही है.