ETV Bharat / state

मसीह अल्पसंख्यक समाज ने कांग्रेस से मांगा टिकट, कहा- नहीं माने तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

मसीह अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि उनकी बात कांग्रेस संगठन में नहीं सुनी जा रही है. अपनी मांग को लेकर वह कांग्रेस आलाकमान से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मसीह समाज खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.

Maseeh minority society demand for ticket
मसीह अल्पसंख्यक समाज ने कांग्रेस से मांगा टिकट.
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 9:58 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में सभी समाज के लोग राजनीतिक पार्टियों से अपने-अपने प्रतिनिधित्व की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के मसीह अल्पसंख्यक समाज से जुड़ा है. जिसने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अपने समाज से कम से कम एक प्रतिनिधि को टिकट दिये जाने की मांग की है.

मीडिया से मुखातिब होते हुए मसीह अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि उनकी बात कांग्रेस संगठन में नहीं सुनी जा रही है. अपनी मांग को लेकर वह कांग्रेस आलाकमान से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मसीह समाज खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.

संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार मैक्स का कहना है कि ईसाई समुदाय हमेशा से ही कांग्रेस को वोट देता है, इसके बावजूद पार्टी ने कभी भी 70 में से एक भी सीट पर हमें टिकट नहीं दिया है जबकि कांग्रेस पार्टी हर समाज सर्व धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी बताती है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जब इसाई समुदाय की सहमति से राजपुर विधानसभा सीट पर अर्जुन कुमार को प्रत्याशी ना बनाकर कांग्रेस ने बड़ी भूल की थी, जिसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ा था.

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, ड्यूटी वाहनों के अधिग्रहण में जुटा RTO विभाग

रमेश मैक्स ने कांग्रेस से मांग करते हुए कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं से 1-1 विधानसभा सीट पर ईसाई कम्युनिटी को प्रतिनिधित्व दिया जाए, यदि टिकट नहीं दिया जाता है, तो ऐसी सूरत में कम्युनिटी द्वारा समर्थित अर्जुन कुमार को टिकट दिया जाना चाहिए, यदि ईसाई समाज की अनदेखी की जाती है तो आगामी रणनीति के तहत उन्हें स्वतंत्र रूप से विधानसभा चुनाव में जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में सभी समाज के लोग राजनीतिक पार्टियों से अपने-अपने प्रतिनिधित्व की मांग कर रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के मसीह अल्पसंख्यक समाज से जुड़ा है. जिसने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अपने समाज से कम से कम एक प्रतिनिधि को टिकट दिये जाने की मांग की है.

मीडिया से मुखातिब होते हुए मसीह अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि उनकी बात कांग्रेस संगठन में नहीं सुनी जा रही है. अपनी मांग को लेकर वह कांग्रेस आलाकमान से भी मिल चुके हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मसीह समाज खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है.

संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार मैक्स का कहना है कि ईसाई समुदाय हमेशा से ही कांग्रेस को वोट देता है, इसके बावजूद पार्टी ने कभी भी 70 में से एक भी सीट पर हमें टिकट नहीं दिया है जबकि कांग्रेस पार्टी हर समाज सर्व धर्म को साथ लेकर चलने वाली पार्टी बताती है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जब इसाई समुदाय की सहमति से राजपुर विधानसभा सीट पर अर्जुन कुमार को प्रत्याशी ना बनाकर कांग्रेस ने बड़ी भूल की थी, जिसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ा था.

पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, ड्यूटी वाहनों के अधिग्रहण में जुटा RTO विभाग

रमेश मैक्स ने कांग्रेस से मांग करते हुए कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं से 1-1 विधानसभा सीट पर ईसाई कम्युनिटी को प्रतिनिधित्व दिया जाए, यदि टिकट नहीं दिया जाता है, तो ऐसी सूरत में कम्युनिटी द्वारा समर्थित अर्जुन कुमार को टिकट दिया जाना चाहिए, यदि ईसाई समाज की अनदेखी की जाती है तो आगामी रणनीति के तहत उन्हें स्वतंत्र रूप से विधानसभा चुनाव में जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.