देहरादून/ हरिद्वार: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट में शहीद हुए देहरादून के मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर हरिद्वार खड़खड़ी घाट लाया गया. जहां शहीद का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. इस दौरान घाट पर भी उन्हें अंतिम विदाई का तांता लगा रहा. वहीं इस गमगीन माहौल में हर किसी ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
आज सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शहीद को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. सुबह से ही शहीद के घर पर लोगों का भीड़ लगी रही. बता दें कि नेहरू कालोनी निवासी पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर एसएस बिष्ट के छोटे बेटे मेजर चित्रेश बिष्ट शनिवार को नौसेरा सेक्टर में शहीद हो गए थे. जानकारी के मुताबिक नौसेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान सेना को इस बात की जानकारी मिली कि LOC के करीब 1.5 किमी अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था. इसके बाद सेना सतर्क हो गई और IED को डिफ्यूज करने लगी. इसी बीच वहां ब्लास्ट हो गया और घटना में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए.
पढ़ें-उत्तरकाशीः DM ने शहीद मोहन लाल के गांव पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, ग्रामीणों ने मुंहतोड़ जवाब देने की मांग
वहीं शहीद को श्रद्धांजली देने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मेजर बिष्ट के घर पहुंचे. शहीद मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा था. उनके पार्थिव शरीर को गढ़ी कैंट स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में रखा गया था.