देहरादून: कोरोना संकट के बीच भारत में मास्क और सैनिटाइजर का बाजार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ लोग कोरोना से बचाव के लिए मास्क खरीद रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों की डिमांड पर बाजार में फैशनेबल और डिजाइनर प्रिंटेड मास्क की भरमार है. जितनी तेजी से कोरोना फैल रहा है, उतनी ही तेजी से फैशनेबल मास्क की डिमांड भी बढ़ी है. ऐसे में व्यापारी अब ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं.
संकट के बीच लोगों को अब कोरोना के साथ जीना सीखना होगा. लोग डॉक्टरों और विशेषज्ञों की सुझाव को गंभीरता से ले रहे हैं. इसलिए बाजार में भी स्टाइलिश और डिजाइनर मास्क पहुंच चुके हैं. अब जब मास्क पहनने ही हैं तो क्यों न अपनी पसंद के मास्क पहने जाएं. लोगों की इस सोच को कारोबारी भी भांप चुके हैं. ऐसे में दुकानों पर डिजाइनर और अलग-अलग रंगों के मास्क बिक रहे हैं. लोगों में भी इनको लेकर दिलचस्पी दिख रही है.
बाजारों में फैशनेबल मास्क
अभी तक बाजारों में सादा मास्क ही मिलता था. जिसको पहनने के बाद लोग एक-दूसरे को पहचान नहीं पाते थे. ग्राहकों की समस्या को देखते हुए अब दुकानदार चेहरे को स्कैन कर प्रिंटेड मास्क भी तैयार कर रहे हैं. ताकि मास्क पहनने के बाद भी दूसरा व्यक्ति आपको पहचान सके.
ये भी पढ़ें: आपदा के 7 साल बाद कितनी बदली केदारघाटी? देखिए स्पेशल रिपोर्ट
केंद्र और राज्य सरकार कोरोना से बचाव के लिए लोगों से मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील कर रही है. वहीं त्रिवेंद्र सरकार ने महामारी रोग अधिनियम- 1897 में संशोधन कर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
पेन एक और काम दो
कोरोना से बचने के लिए लोग हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में लोग बाहर जाते समय सैनिटाइजर की बड़ी-बड़ी बोतलें कैरी करते हैं. लेकिन उनके इस समस्या का भी समाधान हो गया है. बाजारों में ऐसी पेन आई है, जिससे आप लिख भी सकते हैं और उसे हैंड सैनिटाइजर के तौर पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं. उस पेन को दोबारा रिफिल भी किया जा सकता है और एक जगह से दूसरे जगह कैरी भी किया जा सकता है. इन पेन डिवाइस के जरिए आप पैसे और फोन को भी सैनिटाइज कर सकते हैं.
देहरादून के व्यापारी नितेश अग्रवाल बताते हैं कि कोरोना की वजह से बाजार में फैशनेबल मास्क की डिमांड बढ़ गई है. प्रिंटेड मास्क लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. लोग अपने आधे चेहरे के हिसाब से भी मास्क प्रिंट करा रहे हैं, ताकि लोग उन्हें आसानी से पहचान सकें. वहीं अब स्मार्ट डिवाइस बाजार में उपलब्ध होने के बाद लोग सैनिटाइजर की बोतलों को भूल जा रहे हैं.