ETV Bharat / state

चौरासी कुटिया में हो रही मराठी फिल्म की शूटिंग, निर्देशकों को भा रहा उत्तराखंड का सौंदर्य - rishikesh marathi movie shooting

इन दिनों ऋषिकेश के चौरासी कुटिया में मराठी फिल्म जग्गू अणी जूलियट की शूटिंग की जा रही है. यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें अमय वाघ हीरो और वैदेही हीरोइन की मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

Marathi film shooting happening in Rishikesh
Marathi film shooting happening in Rishikesh
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 7:52 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड का कुदरती सौंदर्य फिल्म डायरेक्टरों को लगातार अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. हिंदी के साथ-साथ अब मराठी फिल्मों की शूटिंग भी उत्तराखंड में होनी शुरू हो गई है. इन दिनों चौरासी कुटिया में मराठी फिल्म जग्गू अणी जूलियट की शूटिंग की जा रही है.

बता दें, उत्तराखंड के स्वर्गाश्रम जोंक नगर पंचायत की सीमा पर देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाली चौरासी कुटिया में इन दिनों एक मराठी फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म का नाम जग्गू अणी जूलियट है. यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें अमय वाघ हीरो और वैदेही हीरोइन की मुख्य भूमिका निभा रही हैं. दोनों मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध एक्टर हैं.

अभी हाल ही में आई वेब सीरीज असुर-2 में भी अमय वाघ ने काम किया है, जिसको काफी सराहा गया था. ऋषिकेश में एक गाने की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. खास बातचीत में डायरेक्टर शिव महेश लिमये ने बताया कि उत्तराखंड की वादियों में शूटिंग के लिए देश दुनिया के डायरेक्टर लालायित रहते हैं.

चौरासी कुटिया में हो रही मराठी फिल्म की शूटिंग.

पढ़ें- अब तक 33 हजार से अधिक यात्री पहुंचे चारधाम, शनिवार को 2381 श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

उन्होंने कहा कि चौरासी कुटिया की सुंदरता को लेकर भी वह काफी अभिभूत हैं. भविष्य में भी अपनी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड ऋषिकेश में करना पसंद करेंगे. व्यवस्थापक मयंक ने बताया कि जल्दी ही एक हिंदी फिल्म की शूटिंग भी देहरादून और ऋषिकेश में की जानी है, जिसमें मुख्य भूमिका जाह्नवी कपूर निभा रही हैं.

मराठी फिल्मों के दोनों एक्टरों को ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र का सौंदर्य बेहद पसंद आया है. मराठी फिल्म के शूटिंग होने से कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र में भी उत्तराखंड की झलकियां देखी जाएंगी, जो कहीं ना कहीं लोगों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करने का काम भी करेंगी.

ऋषिकेश: उत्तराखंड का कुदरती सौंदर्य फिल्म डायरेक्टरों को लगातार अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. हिंदी के साथ-साथ अब मराठी फिल्मों की शूटिंग भी उत्तराखंड में होनी शुरू हो गई है. इन दिनों चौरासी कुटिया में मराठी फिल्म जग्गू अणी जूलियट की शूटिंग की जा रही है.

बता दें, उत्तराखंड के स्वर्गाश्रम जोंक नगर पंचायत की सीमा पर देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाली चौरासी कुटिया में इन दिनों एक मराठी फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म का नाम जग्गू अणी जूलियट है. यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें अमय वाघ हीरो और वैदेही हीरोइन की मुख्य भूमिका निभा रही हैं. दोनों मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध एक्टर हैं.

अभी हाल ही में आई वेब सीरीज असुर-2 में भी अमय वाघ ने काम किया है, जिसको काफी सराहा गया था. ऋषिकेश में एक गाने की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. खास बातचीत में डायरेक्टर शिव महेश लिमये ने बताया कि उत्तराखंड की वादियों में शूटिंग के लिए देश दुनिया के डायरेक्टर लालायित रहते हैं.

चौरासी कुटिया में हो रही मराठी फिल्म की शूटिंग.

पढ़ें- अब तक 33 हजार से अधिक यात्री पहुंचे चारधाम, शनिवार को 2381 श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

उन्होंने कहा कि चौरासी कुटिया की सुंदरता को लेकर भी वह काफी अभिभूत हैं. भविष्य में भी अपनी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड ऋषिकेश में करना पसंद करेंगे. व्यवस्थापक मयंक ने बताया कि जल्दी ही एक हिंदी फिल्म की शूटिंग भी देहरादून और ऋषिकेश में की जानी है, जिसमें मुख्य भूमिका जाह्नवी कपूर निभा रही हैं.

मराठी फिल्मों के दोनों एक्टरों को ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र का सौंदर्य बेहद पसंद आया है. मराठी फिल्म के शूटिंग होने से कहा जा सकता है कि महाराष्ट्र में भी उत्तराखंड की झलकियां देखी जाएंगी, जो कहीं ना कहीं लोगों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करने का काम भी करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.