देहरादूनः चारधाम यात्रा और गर्मी शुरू होते ही भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की तमाम व्यवस्थाएं चरमरा गई है. इसकी बानगी इनदिनों यात्रा रुटों पर देखने को मिल रही है. ट्रैफिक व्यवस्था ना होने से सड़कों पर घंटों जाम लग रहा है. यात्रियों की तादाद बढ़ने से होटल और लॉज में रूम नहीं मिल पा रहा है. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उधर, सरकार पर्यटकों की बड़ी संख्या पर तैयारी पूरी ना होने का हवाला दे रही है.
उत्तराखंड में साल दर साल पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. तमाम पर्यटक स्थलों पर लाखों पर्यटक पहुंच रहे हैं. इन पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों को अव्यवस्थाओं से दो चार होना पड़ रहा है. तमाम दावे करने वाली सरकार व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं कर पाई. ऐसे में सरकार पूरी तरह से लाचार नजर आ रही है. साथ ही सरकार इसके पीछे पर्यटकों की अचानक बड़ी संख्या को वजह बता रही है.
ये भी पढ़ेंः REALITY CHECK: DM मंगेश घिल्डियाल ने भेष बदलकर लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा, कई अधिकारियों गिरी गाज
वहीं, मामले पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि राज्य में अचानक पर्यटकों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. केदारनाथ में एक दिन में 36 हजार तक यात्री रिकॉर्ड किए गए हैं, जबकि बदरीनाथ धाम में संख्या इससे भी ज्यादा है. साथ ही कहा कि इसके लिए सरकार ने पर्यटकों की संख्या को नियमित कर दिया है. उधर, ऐसे में सरकार व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के बजाय पर्यटकों की संख्या को ही नियमित करने पर विचार कर रही है.