देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के तहत अपनी कई मांगों को लेकर शिक्षक लामबंद दिखाई दे रहे हैं. वेतन नहीं मिलने से शिक्षक खासे नाराज है. इसके अलावा डीए पर रोक लगाने का कभी शिक्षकों ने विरोध किया हैं.
बता दें कि बजट की कमी के चलते कई शिक्षकों को समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है. सर्व शिक्षा में तैनात शिक्षकों को फिलहाल इन्ही परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है, जिससे वे सरकार से खासे नाराज दिख रहे हैं.
पढ़ें- डंडी-कंडियों से सहारे इस गांव की 'जिंदगी', 7 किमी कंधे पर लादकर घायल को पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार, शिक्षकों को सितंबर का वेतन अब तक नहीं मिल पाया है. ऐसे में शिक्षक संगठन ने इसके लिए जल्द बजट जारी करने की मांग की है. दूसरी तरफ कर्मचारियों के चार प्रतिशत डीए पर रोक लगने का भी शिक्षकों ने विरोध किया है.
शिक्षा विभाग की काउंसलिंग
शिक्षा विभाग में इन दिनों प्रवक्ताओं के लिए काउंसलिंग चल रही है. इस दौरान 143 प्रवक्ता शामिल हुए तो 45 प्रवक्ता काउंसलिंग से गैरहाजिर भी रहे हैं. शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए बोर्ड आवेदन परीक्षा शुल्क समेत अग्रसारित करने की तिथि भी घोषित कर दी है. आवेदन पत्र अग्रसारित करने की अंतिम तिथि को 10 नवंबर किया गया है. विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर की गई है. वैसे तो जुलाई और अगस्त तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाता था, लेकिन कोविड-19 के चलते इस बार इस प्रक्रिया में देरी हुई है.