ETV Bharat / state

आफत की बारिश! उत्तराखंड में 35 सड़कें बंद, लोगों की बढ़ी मुश्किलें - पीयूष रौतेला

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 35 सड़कें बंद हो गई हैं. जिन्हें आपदा प्रबंधन विभाग सुचारू करने में जुटा हुआ है. जानिए जिलेवार बंद मार्गों की संख्या.

road closed
सड़क बंद
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:12 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में मॉनसून अपने चरम पर है. ऐसे में भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई मार्ग बंद हो गए हैं. जिसमें सीमावर्ती मार्ग समेत प्रदेश के करीब 35 सड़कें शामिल हैं. इन मार्गों पर आवाजाही बंद हो गई है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग लगातार मार्ग को सुचारू करने में जुटा है.

उत्तराखंड में 35 सड़कें बंद.

प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी जिलों के साथ मैदानी इलाकों के कई मार्ग बाधित हो गए हैं. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं. कई जगहों पर बोल्डर और मलबा आया है. जबकि, कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. फिलहाल, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लगातार मार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: बादल फटने से दो गौशालाएं ध्वस्त, कई मकान खतरे की जद में

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तकरीबन 35 मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने का काम तेजी से जारी है.

जिलेवार बंद मार्ग-

  • देहरादून -7
  • उत्तरकाशी - 2
  • पौड़ी - 10
  • चंपावत -3
  • टिहरी- 5
  • बागेश्वर -4
  • पिथौरागढ़ - 04

कुल - 35

वहीं, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष रौतेला ने बताया कि मॉनसून सीजन में मार्ग अवरुद्ध होना एक सतत घटना है. ऐसे में लगातार सड़क खोलने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत पूरा आपदा प्रबंधन विभाग एक्टिव है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

देहरादूनः प्रदेश में मॉनसून अपने चरम पर है. ऐसे में भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई मार्ग बंद हो गए हैं. जिसमें सीमावर्ती मार्ग समेत प्रदेश के करीब 35 सड़कें शामिल हैं. इन मार्गों पर आवाजाही बंद हो गई है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग लगातार मार्ग को सुचारू करने में जुटा है.

उत्तराखंड में 35 सड़कें बंद.

प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी जिलों के साथ मैदानी इलाकों के कई मार्ग बाधित हो गए हैं. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं. कई जगहों पर बोल्डर और मलबा आया है. जबकि, कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. फिलहाल, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लगातार मार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: बादल फटने से दो गौशालाएं ध्वस्त, कई मकान खतरे की जद में

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तकरीबन 35 मार्ग बंद हैं. जिन्हें खोलने का काम तेजी से जारी है.

जिलेवार बंद मार्ग-

  • देहरादून -7
  • उत्तरकाशी - 2
  • पौड़ी - 10
  • चंपावत -3
  • टिहरी- 5
  • बागेश्वर -4
  • पिथौरागढ़ - 04

कुल - 35

वहीं, उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष रौतेला ने बताया कि मॉनसून सीजन में मार्ग अवरुद्ध होना एक सतत घटना है. ऐसे में लगातार सड़क खोलने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत पूरा आपदा प्रबंधन विभाग एक्टिव है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.