देहरादून: उत्तराखंड के लिए जुलाई का महीना बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस महीने में कई बड़े काम और कार्यक्रम होने जा रहे हैं. जिससे उत्तराखंड की तस्वीर और छवि देश में एक छाप छोड़ने जा रही है. दरअसल यूसीसी, कैबिनेट विस्तार, चिंतन शिविर, गृह मंत्री का दौरा, कावड़ यात्रा, मालिन बस्तियों से हाउस टैक्स वसूली समेत कई अन्य महत्वपूर्ण काम होने हैं.
उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने के लिहाज से जुलाई का महीना बेहद खास माना जा रहा है. एक ओर यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ अटकलें लगाई जा रही हैं कि यूसीसी का मसौदा सरकार को मिलने के बाद धामी सरकार प्रदेश में यूसीसी को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर देगी. हालांकि, इसकी शुरुआत 7 जुलाई को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में ड्राफ्ट को पास कराकर होगी.
UCC के लिए गठित कमेटी सरकार को जल्द सौंपेगी ड्राफ्ट: यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार किए जाने को लेकर सरकार ने 27 मई 2022 को विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. जिसके बाद अब समिति ने यूसीसी का मसौदा तैयार कर लिया है, जो जल्द ही उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया जायेगा. जिसके बाद सरकार प्रदेश में यूसीसी को लागू करने की प्रकिया शुरू कर देगी. सरकार ने कमेटी को ड्राफ्ट तैयार करने के लिए 30 जून तक का समय दिया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के पहले हफ्ते में कमेटी, यूसीसी का ड्राफ्ट उत्तराखंड सरकार को सौप सकती है. साथ ही 3 जून को दिल्ली में यूसीसी बिल को मानसून सत्र में लाने के लिए सांसदों को राय लेने के लिए संसदीय समिति की बैठक होने जा रही है.
जुलाई में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार: धामी मंत्रिमंडल में चार मंत्रियों की सीट खाली चल रही है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 7 जुलाई के बाद कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. 7 जुलाई को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में महा जनसंपर्क अभियान की समीक्षा बैठक होनी है. इस बैठक में देश के सभी राज्यों के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन शामिल होंगे. लिहाजा, इस बैठक के बाद उत्तराखंड के मंत्रिमंडल विस्तार पर भी अंतिम मुहर लगने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, धामी मंत्रिमंडल से दो मंत्रियों की छुट्टी होने के साथ ही चार नए मंत्री बनाए जा सकते हैं.
7 जुलाई को होगी धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 7 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है. सचिवालय में सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले धामी मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में तमाम विभागों की संशोधित नियमावली के साथ ही कई नई पॉलिसी पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है.
3 जुलाई को रखी जाएगी अमर जवान ज्योति की आधारशिला: गुनियालगांव में सैन्य धाम का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में तय कार्यक्रम के अनुसार 3 जुलाई को सैन्यधाम में अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखी जाएगी. साथ ही शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी को भी प्रतिस्थापित किया जाएगा. यही नहीं, उत्तराखंड की प्रमुख 16 नदियों का पवित्र जल भी कलश के माध्यम से 2 जुलाई को सैन्यधाम पहुंच जाएगा. ऐसे में 3 जुलाई को सैन्यधाम में अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखे जाने के बाद इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान सीडीएस अनिल चौहान, राज्यपाल और सीएम धामी शामिल होंगे.
मालिन बस्तियों से हाउस टैक्स वसूलने के लिए चलेगा अभियान: देहरादून नगर निगम ने निर्णय लिया है कि जुलाई से मालिन बस्तियों में कैंप लगाकर हाउस टैक्स वसूला जाएगा. देहरादून नगर निगम क्षेत्र में 129 मालिन बस्तियां हैं. जिसमें करीब 40 हजार घर आते हैं. ऐसे में इन सभी घरों से हाउस टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम अभियान चलाने जा रहा है. टैक्स वसूलने के लिए कर अनुभाग ने वैध बस्तियों और मकानों की सूची भी तैयार कर ली है. ऐसे में जल्द ही मलिन बस्तियों से भवन कर वसूली शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि साल 2014 में स्वकर निर्धारण नियमावली लागू होने के बाद मालिन बस्तियों से भवन कर वसूली शुरू हुई थी.
उत्तराखंड की एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी का बदल सकता है नाम: उत्तराखंड राज्य की एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल का 24 और 25 जुलाई को मसूरी में महाधिवेशन होने जा रहा है. इस महाधिवेशन में पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. साथ ही क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल के नाम को बदलने पर भी विचार किया जाएगा. बता दें कि साल 1979 में मसूरी में क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल का गठन किया गया था. यूकेडी के नेताओं के अनुसार, उत्तराखंड के जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए पार्टी को मजबूत करने के लिए महाधिवेशन करने जा रहे है. जिसमे तमाम अहम निर्णय लिए जाएंगे.
उत्तराखंड में मॉनसून का दिखेगा रौद्र रूप: उत्तराखंड राज्य में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. प्री मॉनसून की दस्तक के बाद से ही प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. कुछ दिनों के भीतर हुई भारी बारिश के चलते प्रदेश के तमाम हिस्सों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. साथ ही मौसम विभाग और वैज्ञानिकों ने इस बात की आशंका जताई है कि इस मॉनसून सीजन के दौरान भारी बारिश की संभावना है.
15 जुलाई को होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक: उत्तराखंड में 15 जुलाई को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक प्रस्तावित है. उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में प्रस्तावित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता होगी. इस बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और इन चारों राज्यों के दो- दो मंत्री भी शिरकत करेंगे. यही नहीं, केंद्र और इन सभी राज्यों के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि देश में पांच क्षेत्रीय परिषदें हैं, जिनकी शुरुआत 1957 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15-22 के तहत की गई थी. मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक पिछले साल 22 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में भोपाल में संपन्न हुई थी.
चार जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा: सावन का महीना शुरू होने जा रहा है. सावन के महीने में कांवड़िए देश के तमाम राज्यों से हरिद्वार में गंगा जल भरने आते हैं. जिसकी तैयारियां दमखम से की जा रही हैं. दरअसल, पिछले साल कांवड़ यात्रा के दौरान करीब 3 करोड़ 80 लाख कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे थे. ऐसे में इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक कांवड़ियों के आने की संभावना है. साथ ही सरकार ने निर्णय लिया है कि इस साल कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा. वहीं, कांवड़ यात्रा पर आने वाले सभी कांवड़ियों को अपने साथ आईडी कार्ड लाना अनिवार्य रखा गया है.
उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार होगा स्वास्थ्य चिंतन शिविर: उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार देहरादून में स्वास्थ्य चिंतन शिविर होने जा रहा है. तय कार्यक्रम के अनुसार 14, 15 और 16 जुलाई को देहरादून में स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस चिंतन शिविर में देश भर के लगभग सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी प्रतिभाग करेंगे. जिसकी तैयारियों में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. हालांकि, अभी स्वास्थ्य चिंतन शिविर के एजेंडा को तय नहीं किया गया है. एजेंडा तय किए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग, केंद्र सरकार से लगातार बातचीत कर रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, मंत्री बनने की जुगत में ये विधायक
31 जुलाई को रिटायर्ड हो रहे हैं मुख्य सचिव: उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. सीएस के साथ ही कुछ आईएएस और पीसीएस अधिकारी भी जुलाई में रिटायर हो रहे हैं. बता दें कि 1988 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. एसएस संधू को जुलाई 2021 में उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था. मुख्य सचिव से पहले आईएएस अधिकारी डॉ. एसएस संधू, एनएचएआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सीएम धामी के अनुरोध पर डॉ. एसएस संधू को केंद्र से रिलीव किया गया था. ऐसे में चर्चाएं चल रही हैं कि सीएस को सेवा विस्तार दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कछुआ गति से चल रहा है रिस्क असेसमेंट का काम, जोशीमठ आपदा के बाद भी लापरवाही!