ETV Bharat / state

BJP युवा मोर्चा की रैली में गैस के गुब्बारे फटने से लगी आग, शशांक रावत समेत कई कार्यकर्ता झुलसे - बीजेपी महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला

देहरादून में बीजेपी युवा मोर्चा की रैली में बड़ा हादसा हो गया. यहां जीप में बंधे गुब्बारे धमाके के साथ फूट गए. जिससे बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत समेत कई कार्यकर्ता झुलस गए.

Gas Balloon Blast
युवा मोर्चा की रैली में गैस का गुब्बारा फूटा
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 4:55 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के नवनियुक्त बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत एक हादसे में झुलस गए हैं. दरअसल, आज बीजेपी महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में शशांक रावत के स्वागत के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली (BJP Yuva Morcha Rally in Dehradun) निकाली थी. कनक चौक के निकट बाइक रैली शुरू हुई और घंटाघर पहुंची. जैसे ही बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत जीप पर चढ़े. तभी अचानक जीप में बंधे गुब्बारे फूट (Gas Balloon Blast) गए और आग लग गई. जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के 6 कार्यकर्ता झुलस गए. जिन्हें आनन-फानन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल (कोरोनेशन अस्पताल) के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गहतोड़ी के मुताबिक, अंशुल चावला का बायां कान झुलस गया था. जबकि, ऋषभ पाल के चेहरे पर बर्न था. उन्होंने बताया कि नवीन कुमार के राइट हैंड पर रेडनेस थी. वहीं, उत्कर्ष के सिर पर बाल जल गए थे. उन्होंने बताया कि समर गुप्ता के माथे पर जलने के निशान थे. जबकि, शशांक रावत (BJP Yuva Morcha President Shashank Rawat) का अपसाइट का फेस जला हुआ था. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि, शशांक रावत को थोड़ी देर के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया था.

BJP युवा मोर्चा की रैली में गैस का गुब्बारा फूटा.

ये भी पढ़ेंः टूटा युवाओं के सब्र का बांध, भर्ती घोटालों पर फूटा जबरदस्त आक्रोश, राजधानी की सड़कों पर बड़ा प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि सभी को दवाइयां और फर्स्ट एड देकर एक बार फिर कल अस्पताल में दिखाने को कहा गया है. वहीं, हादसे की सूचना के बाद घायल बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का हालचाल जानने देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा (Dehradun Mayor Sunil Uniyal Gama) पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय (Coronation Hospital Dehradun) पहुंचे और डॉक्टरों से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा कांग्रेस उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी (Congress Leader Bhuwan Chandra Kapri) भी अस्पताल पहुंचे और घायल बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं (Gas Balloon Blast During BJP Yuva Morcha Rally) का हालचाल जाना.

देहरादूनः उत्तराखंड के नवनियुक्त बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत एक हादसे में झुलस गए हैं. दरअसल, आज बीजेपी महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला के नेतृत्व में शशांक रावत के स्वागत के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली (BJP Yuva Morcha Rally in Dehradun) निकाली थी. कनक चौक के निकट बाइक रैली शुरू हुई और घंटाघर पहुंची. जैसे ही बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक रावत जीप पर चढ़े. तभी अचानक जीप में बंधे गुब्बारे फूट (Gas Balloon Blast) गए और आग लग गई. जिसमें बीजेपी युवा मोर्चा के 6 कार्यकर्ता झुलस गए. जिन्हें आनन-फानन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल (कोरोनेशन अस्पताल) के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक गहतोड़ी के मुताबिक, अंशुल चावला का बायां कान झुलस गया था. जबकि, ऋषभ पाल के चेहरे पर बर्न था. उन्होंने बताया कि नवीन कुमार के राइट हैंड पर रेडनेस थी. वहीं, उत्कर्ष के सिर पर बाल जल गए थे. उन्होंने बताया कि समर गुप्ता के माथे पर जलने के निशान थे. जबकि, शशांक रावत (BJP Yuva Morcha President Shashank Rawat) का अपसाइट का फेस जला हुआ था. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि, शशांक रावत को थोड़ी देर के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया था.

BJP युवा मोर्चा की रैली में गैस का गुब्बारा फूटा.

ये भी पढ़ेंः टूटा युवाओं के सब्र का बांध, भर्ती घोटालों पर फूटा जबरदस्त आक्रोश, राजधानी की सड़कों पर बड़ा प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि सभी को दवाइयां और फर्स्ट एड देकर एक बार फिर कल अस्पताल में दिखाने को कहा गया है. वहीं, हादसे की सूचना के बाद घायल बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का हालचाल जानने देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा (Dehradun Mayor Sunil Uniyal Gama) पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय (Coronation Hospital Dehradun) पहुंचे और डॉक्टरों से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा कांग्रेस उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी (Congress Leader Bhuwan Chandra Kapri) भी अस्पताल पहुंचे और घायल बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं (Gas Balloon Blast During BJP Yuva Morcha Rally) का हालचाल जाना.

Last Updated : Sep 7, 2022, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.