ETV Bharat / state

विभिन्न संगठनों ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध - Many organizations protested in Dehradun

वैलेंटाइन डे पर आज देहरादून में कई संगठनों ने इसका विरोध किया. भैरव सेना, राष्ट्रीय बजरंग दल, नरेंद्र मोदी सेना और हिंदू भगवा वाहिनी ने संयुक्त रूप से शहर के बाहरी क्षेत्रों में प्रेमी युगल जोड़ों से पूछताछ की.

वैलेंटाइन डे का विरोध
वैलेंटाइन डे का विरोध
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:22 PM IST

देहरादून: राजधानी में कई संगठनों ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया. वैलेंटाइन डे के विरोध में आज भैरव सेना, राष्ट्रीय बजरंग दल, नरेंद्र मोदी सेना और हिंदू भगवा वाहिनी ने संयुक्त रूप से शहर के बाहरी क्षेत्रों में प्रेमी युगल जोड़ों से पूछताछ की.

संगठन से जुड़े कार्यकर्ता शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रेमी युगल जोड़ों को तलाशते हुए रायपुर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए. उसके बाद विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता गांधी पार्क पहुंचे और वैलेंटाइन डे के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन-डे को काला दिवस बताते हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

विभिन्न संगठनों ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध.

ये भी पढ़ें: शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें

भैरव सेना के जिलाध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि वैलेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति से जुड़ा और सनातन विरोधी है. जब सनातन धर्म के सभी संस्कार और आयोजन हिंदू रीति रिवाज में होते हैं तो जीवन साथी चुनने के लिए पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण क्यों किया जाए.

विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रायपुर स्थित स्टेडियम, मालदेवता चौकी से सहस्त्रधारा चौक, हेलीपैड, राजपुर रोड स्थित एमडीडीए पार्क, कुठाल गेट, प्रेम नगर आदि क्षेत्रों में जाकर वैलेंटाइन डे का विरोध किया.

देहरादून: राजधानी में कई संगठनों ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया. वैलेंटाइन डे के विरोध में आज भैरव सेना, राष्ट्रीय बजरंग दल, नरेंद्र मोदी सेना और हिंदू भगवा वाहिनी ने संयुक्त रूप से शहर के बाहरी क्षेत्रों में प्रेमी युगल जोड़ों से पूछताछ की.

संगठन से जुड़े कार्यकर्ता शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रेमी युगल जोड़ों को तलाशते हुए रायपुर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए. उसके बाद विभिन्न संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता गांधी पार्क पहुंचे और वैलेंटाइन डे के विरोध में जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन-डे को काला दिवस बताते हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

विभिन्न संगठनों ने किया वैलेंटाइन डे का विरोध.

ये भी पढ़ें: शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंची नेपाली सिंगर स्मिता दहल, साझा की बातें

भैरव सेना के जिलाध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि वैलेंटाइन डे पाश्चात्य संस्कृति से जुड़ा और सनातन विरोधी है. जब सनातन धर्म के सभी संस्कार और आयोजन हिंदू रीति रिवाज में होते हैं तो जीवन साथी चुनने के लिए पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण क्यों किया जाए.

विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रायपुर स्थित स्टेडियम, मालदेवता चौकी से सहस्त्रधारा चौक, हेलीपैड, राजपुर रोड स्थित एमडीडीए पार्क, कुठाल गेट, प्रेम नगर आदि क्षेत्रों में जाकर वैलेंटाइन डे का विरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.