देहरादून: उत्तराखंड के कद्दावर नेता भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने के बाद उनका सियासी कद काफी ऊंचा हो गया है. इसका असर देहरादून स्थित उनके आवास पर देखने को मिला. पूर्व सीएम कोश्यारी के आवास पर IAS अधिकारियों सहित विपक्ष के कई नेता बधाई देने पहुंचे.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए जाने के बाद राजधानी डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके आवास पर समर्थकों का तांता लग गया. शासन में प्रमुख सचिव के आंनद वर्धन, सचिव पकंज पांडे, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति यू एस रावत सुबह ही महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी के घर बधाई देने पहुंचे. इसके अलावा दर्शन लाल भारती सहित समाज के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: भगत दा ने भाजपा से दिया इस्तीफा, अजय भट्ट ने मिलकर दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के इस बढ़े हुए कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा के ही नहीं, कांग्रेस के भी बड़े नेता कोश्यारी के आवास पर बधाई देने पहुंचे. इस मौके पर भगत सिंह कोश्यारी ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल का ये संवैधानिक पद अब तक के राजनीतिक जीवन से कई मायनों में अलग है. साथ ही उनकी कोशिश रहेगी कि वो समाज सेवा के इस नए माध्यम को पूरी कर्मठता और ईमानदारी से निभा पाए.