ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित राज्य के कई नेताओं ने किया योग

उत्तराखंड में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकार के कई नेताओं ने योग कर स्वस्थ्य जीवन का संदेश दिया. जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक,विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक गणेश जोशी शामिल रहे.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 12:54 PM IST

देहरादून/हरिद्वार: पूरी दुनिया में आज छठां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है. वहीं योग दिवस पर उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने योग कर स्वस्थ्य जीवन का संदेश दिया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

ऋषिकेश

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 6वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऋषिकेश स्थित अपने निजी आवास पर परिवार सहित योग किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी शशि प्रभा अग्रवाल और बेटे पीयूष अग्रवाल ने भी योग किया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में योग, प्राणायाम एवं आयुर्वेद का महत्व बढ़ गया है. योग, प्राणायाम और आयुष मानव की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने सहायता करता है. योग हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही प्रकार से शक्ति प्रदान करता है.

मसूरी

विधायक गणेश जोशी ने अपने निवास स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया. इस मौके उन्होने योग विभिन्न आसान कर लोगों को नियमित रूप से योग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से जयादातर बीमारी दूर भागती है. ऐसे में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भी योग एक बहुत बड़ा हथियार है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सार्वजनिक कार्यक्रम ना करके सब लोग अपने घरों में दूरियां बनाकर योग करें. जिससे कि कोरोना महामारी को हराया जा सकें. वहीं दूसरी ओर रिटायर असिस्टेंट कमाडेंट आईटीबीपी राज्यश्री रावत द्वारा भी अपने सहयोगियों के साथ योग किया. सभी को योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया.

हरिद्वार

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने गंगा घाट पर अपने समर्थकों के साथ सोशल-डिस्टेंसिंग रखते हुए योग किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत योग का जनक है. भारतीयों की रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है, जो इस कोरोना काल मे भी सिद्ध हुई है. उन्होंने कहा कि योग और आयुर्वेद से ही हम कोरोना जैसी महामारी से निजात पा सकते है. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री की ओर से वहां मौजूद लोगों को सरकार की ओर से आयुष किट का भी वितरण किया गया.

देहरादून/हरिद्वार: पूरी दुनिया में आज छठां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी. इसके बाद 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है. वहीं योग दिवस पर उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और मसूरी विधायक गणेश जोशी ने योग कर स्वस्थ्य जीवन का संदेश दिया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

ऋषिकेश

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 6वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऋषिकेश स्थित अपने निजी आवास पर परिवार सहित योग किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी शशि प्रभा अग्रवाल और बेटे पीयूष अग्रवाल ने भी योग किया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में योग, प्राणायाम एवं आयुर्वेद का महत्व बढ़ गया है. योग, प्राणायाम और आयुष मानव की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने सहायता करता है. योग हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही प्रकार से शक्ति प्रदान करता है.

मसूरी

विधायक गणेश जोशी ने अपने निवास स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया. इस मौके उन्होने योग विभिन्न आसान कर लोगों को नियमित रूप से योग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से जयादातर बीमारी दूर भागती है. ऐसे में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भी योग एक बहुत बड़ा हथियार है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सार्वजनिक कार्यक्रम ना करके सब लोग अपने घरों में दूरियां बनाकर योग करें. जिससे कि कोरोना महामारी को हराया जा सकें. वहीं दूसरी ओर रिटायर असिस्टेंट कमाडेंट आईटीबीपी राज्यश्री रावत द्वारा भी अपने सहयोगियों के साथ योग किया. सभी को योग से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया.

हरिद्वार

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने गंगा घाट पर अपने समर्थकों के साथ सोशल-डिस्टेंसिंग रखते हुए योग किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत योग का जनक है. भारतीयों की रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है, जो इस कोरोना काल मे भी सिद्ध हुई है. उन्होंने कहा कि योग और आयुर्वेद से ही हम कोरोना जैसी महामारी से निजात पा सकते है. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री की ओर से वहां मौजूद लोगों को सरकार की ओर से आयुष किट का भी वितरण किया गया.

Last Updated : Jun 21, 2020, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.