देहरादून: मंत्रिमंडल की हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने प्रदेश में लगातार तेज गति से फैलते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर कहा कि प्रदेश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई जिलों को रेड जोन घोषित किया जा सकता है. वहीं इसके अलावा प्रदेश में सैंपलिंग की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा.
सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज करने के लिए राज्य सरकार ने प्राइवेट लैब में भी सैंपलिंग किए जाने का फैसला लिया है. जिसके लिए 7 दिन में की जाने वाली टेंडर प्रक्रिया को केवल 4 दिन में पूरा करके प्राइवेट लैब के माध्यम से भी कोविड-19 कोरोना वायरस के लिए सैंपलिंग की प्रक्रिया तेज की जाएगी.
यह भी पढे़ं-कोरोना के लिए दान हुई सबसे बड़ी राशि, PCB ने किया 50 करोड़ का सहयोग
बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 725 हो गई है. बीते रोज 216 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जो अब तक की रिकॉर्ड संख्या है. प्रदेश में अब तक कुल 102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.