देहरादून: उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग और वेब सीरीज के लिए बेहतर माहौल मौजूद है. प्रदेश के अद्भुत प्राकृतिक दृश्य फिल्म मेकर्स को देवभूमि खींच लाते हैं. फिल्म शूटिंग को लेकर जारी हुई गाइडलाइन के बाद निर्माता-निर्देशक शूटिंग की तैयारियों में जुट गए हैं. 20 जून को केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की तरफ से तीन बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही कुछ म्यूजिक एल्बम और गढ़वाली गीतों की शूटिंग के लिए अनुमति प्रदान की जा चुकी है.
ईटीवी भारत से बातचीत में उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी केएस चौहान ने बताया कि जुलाई माह में प्रदेश के विभिन्न लोकेशन पर 'दो दिन चले अढ़ाई कोश' और हिंदी फिल्म 'अमंगल' की शूटिंग होने जा रही है. इसके साथ ही विभाग की तरफ से केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत अब तक कुछ हिंदी वेब सीरीज और हिंदी एवं गढ़वाली म्यूजिक एल्बम की शूटिंग की भी इजाजत दी गई है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ा गजराज का कुनबा, हाथियों की संख्या हुई 2026
उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक केएस चौहान ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में कई अन्य फिल्मों की शूटिंग होने की संभावना है. इसका प्रमुख कारण यह है कि कोरोना संकट के चलते वर्तमान में विदेशों में फिल्म शूटिंग की अनुमति प्रदान नहीं की जा रही है. ऐसे में फिल्म निर्माता-निर्देशक उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर की खूबसूरत पहाड़ी लोकेशन पर फिल्म शूटिंग की योजना बना सकते हैं.