देहरादूनः उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से बड़ी खबर आई है. ये खबर नर्सिंग संवर्ग को लेकर नियमावली से जुड़ी है. प्रदेश में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड यानी आईपीएचएस मानकों के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के पदों के सृजन को लेकर नियमावली को मंजूरी मिल गई है.
बता दें कि राज्य में आईपीएचएस मानकों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन को बढ़ाने के लिए बीते लंबे समय से प्रयास चल रहा था. जिसके लिए अब नियमावली बनकर तैयार हो गई है. इसमें शासन ने चिकित्सा इकाइयों में आईपीएचएस मानकों के अनुसार नर्सिंग संवर्ग के हेल्थ फैसिलिटी के लिए पहले चरण में सीधी भर्ती के तहत स्टाफ नर्स के लिए 1020 नए अस्थायी पदों को सृजित करने की स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र ने दिए सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
जिलेवार विभिन्न अस्पतालों के लिए सृजित पद-
जिला | स्टाफ नर्स सृजित पद |
देहरादून | 88 |
पौड़ी | 93 |
अल्मोड़ा | 104 |
नैनीताल | 123 |
पिथौरागढ़ | 61 |
उधमसिंह नगर | 76 |
बागेश्वर | 30 |
चंपावत | 48 |
हरिद्वार | 54 |
चमोली | 37 |
रुद्रप्रयाग | 35 |
उत्तरकाशी | 46 |
टिहरी | 33 |
वहीं, इसके अलावा आईसीयू यूनिट के लिए 156 और ब्लड बैंकों में 36 नए पद सृजित किए गए हैं.