मसूरी: मलिंगार मनसा राम क्रिकेट मैदान में फुटबॉल खेलने को लेकर उपजे विवाद के बाद मसूरी कोतवाल द्वारा मनसा क्रिकेट मैदान को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करा दिया गया है. आज मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने छावनी परिषद के अधिकारियों के साथ मनसा राम क्रिकेट मैदान का निरीक्षण किया गया. शनिवार देर रात फुटबाल खेलने को लेकर हुए विवाद के देखते हुए मैदान के आसपास के लोगों में भारी आक्रोश है. जिसे देखते हुए मैदान को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि शनिवार देर रात को कुछ युवकों में मनसा राम क्रिकेट मैदान में फुटबाल खेलने को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिये गये हैं. वहीं, शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- स्वच्छ पेयजल की मांग को लेकर महिलाओं ने खोला मोर्चा, ग्राम प्रधान को दी चेतावनी
वहीं, छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से बात कर कर उन्होंने मैदान में तार बाड़ कराने का आग्रह किया है. जिससे कि कोई मैदान में बिना अनुमति के प्रवेश ना कर सके.