नई दिल्ली/देहरादूनः आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार को डूबती दिल्ली नहीं उत्तराखंड की चिंता है. वो दिल्ली को अधर में छोड़कर भाग जाना चाहते हैं.
'केजरीवाल को डूबती दिल्ली की चिंता नहीं'
बीजेपी सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल को डूबती दिल्ली कि नहीं, उत्तराखंड के चुनाव की चिंता है. उनके राजनीतिक इतिहास पर नजर डालें तो, उन्होंने किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया है. वे एक बार फिर दिल्ली को अधर में छोड़ कर भागने की फिराक में है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदारी से भागने नहीं देंगे.
-
डूबती दिल्ली की नहीं उत्तराखंड के चुनाव की चिंता है अरविंद जी को, उनके राजनैतिक इतिहास पर नजर डालें तो उन्होंने किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया है और एक बार फिर दिल्ली को अधर में छोड़ कर भाग जाने की फिराक में है.
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
CM को ज़िम्मेदारी से भागने नही देंगे! @RamvirBidhuri @adeshguptabjp https://t.co/r4iZNopUnJ
">डूबती दिल्ली की नहीं उत्तराखंड के चुनाव की चिंता है अरविंद जी को, उनके राजनैतिक इतिहास पर नजर डालें तो उन्होंने किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया है और एक बार फिर दिल्ली को अधर में छोड़ कर भाग जाने की फिराक में है.
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) August 20, 2020
CM को ज़िम्मेदारी से भागने नही देंगे! @RamvirBidhuri @adeshguptabjp https://t.co/r4iZNopUnJडूबती दिल्ली की नहीं उत्तराखंड के चुनाव की चिंता है अरविंद जी को, उनके राजनैतिक इतिहास पर नजर डालें तो उन्होंने किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया है और एक बार फिर दिल्ली को अधर में छोड़ कर भाग जाने की फिराक में है.
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) August 20, 2020
CM को ज़िम्मेदारी से भागने नही देंगे! @RamvirBidhuri @adeshguptabjp https://t.co/r4iZNopUnJ
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल की घोषणा
बता दें कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद जब दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनी तब कुछ समय बाद ही पंजाब में विधानसभा चुनाव व वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में भी हिस्सा लिया और दिल्ली को अपनी दुर्दशा में छोड़ दिया था.