देहरादून: बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने स्विट्जरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 के डबल्स में गोल्ड और सिंगल्स में ब्रॉन्ज पदक हासिल किया है. जिस पर उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने मनोज को बधाई दी है. मनोज उधम सिंह नगर जिले स्थित रुद्रपुर शहर के रहने वाले हैं.
वहीं इसके साथ ही बेंगलुरु में 20 से 25 अगस्त तक आयोजित ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया. जिसमें उत्तराखंड का मान बढ़ाते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट ने स्वर्ण पदक और ध्रुव रावत ने कांस्य पदक जीता.
पढे़ं- देश की पहली और उत्तराखंड की पूर्व महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का निधन
अंडर-19 महिला युगल फाइनल में अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने अपने जोड़ीदार गोवा तनिषा क्रेस्तो के साथ खेलते हुए एयर इंडिया की त्रेस्सा जॉली व वैष्णवी वी एस को 21-15, 21-23 और 21-17 से मात दी. इसी के साथ उन्होंने लगातार दूसरा खिताब जीत लिया. इससे पहले पिछले हफ्ते पंचकुला में भी अदिति की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता था. वहीं, अंडर-19 में पुरुषों के एकल में अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने कांस्य पदक जीता.