देहरादून: नैनीताल हाईकोर्ट कोर्ट में उत्तराखंड बार काउंसिल (राज्य विधिक परिषद) को लेकर चुनाव आयोजित कराए गए. इस बार उत्तराखंड बार काउंसिल के नए चेयरमैन देहरादून के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन लांबा चुने गए. जबकि वाइस-चेयरमैन के पद पर एडवोकेट राव मुस्तेद अली ने जीत का परचम लहराया है.
उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव में राज्य महाधिवक्ता सहित कुल 21 सदस्यों ने अपने मताधिकार प्रयोग किया गया. जिसमें 11 मत चेयरमैन पद के लिए मनमोहन लांबा को मिले. जबकि, वाइस चेयरमैन पद के लिए एडवोकेट मुस्तैद अली को भी 11 वोट मिले. वहीं, दूसरी तरफ चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार अधिवक्ता अनिल पंडित को 10 वोट और वाइस चेयरमैन पद प्रत्याशी कुलदीप को भी 10 वोट मिले.
ये भी पढ़ें: आदमखोर को पकड़ने की कवायद तेज, वन विभाग ने लगाए पिंजरे, ड्रोन से की जा रही निगरानी
उत्तराखंड बार काउंसिल के सदस्य चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि काउंसिल का कार्यकाल 5 साल का होता है. हालांकि, इसमें हर साल चेयरमैन और वाइस चेयरमैन सहित समिति के चुनाव आयोजित होते हैं. अंतिम बार वर्ष 2018 में चुनाव हुए थे, जिसका कार्यकाल 15 फरवरी 2019 को शुरू हुआ था. ऐसे में शुक्रवार को बार काउंसिल उत्तराखंड के चुनाव आयोजित किए गए. वहीं, बार काउंसिल के चुनाव में सालाना नई कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया.
उत्तराखंड बार काउंसिल के नये चेयरमैन मनमोहन लांबा ने कहा उनकी प्राथमिकता उत्तराखंड के समस्त अधिवक्ताओं के लिए न्याय संगत प्रणाली को बेहतर करना और वेलफेयर व्यवस्था में आर्थिक स्थिति को आगे बढ़ाना लक्ष्य है.