देहरादूनः राजधानी में सियासी रणनीति खेलने के बाद दिल्ली रवाना हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर उत्तराखंड सरकार को ललकारा है. इस बार सियासी बहस के लिए आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को दिल्ली में बुलाया है. इस बार तारीख कल यानि 6 जनवरी तय की गई है.
उत्तराखंड में इन दिनों सियासी बहस की चर्चाएं जोरों पर हैं. जहां एक तरफ सोमवार को मनीष सिसोदिया देहरादून सर्वे चौक स्थित आईआरडीए ऑडिटोरियम में सरकार के वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक का इंतजार करते रहे.
हालांकि, मदन कौशिक के ना आने के बाद उन्होंने सीएम की विधानसभा में एक सरकारी स्कूल का भी जायजा लिया. अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में उत्तराखंड सरकार को दिल्ली मॉडल दिखाने के लिए निमंत्रण भेजा है. जिसको लेकर मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर से उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को पत्र लिखा है.
पढ़ेंः 'आप' के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर हरीश रावत ने कसा तंज
बता दें कि इस सियासी बहस का चैलेंज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुरू किया था. जिसे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पहले तो स्वीकार किया और कहा कि वह एक सांस में 5 नहीं 100 प्रदेश के विकास कार्य गिना सकते हैं. पहले मदन कौशिक ने जहां चाहे वहां बहस करने के लिए खुद को तैयार होना बताया. उसके बाद उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड में नहीं दिल्ली में बहस करेंगे. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या उत्तराखंड सरकार मनीष सिसोदिया के सवाल का कोई जवाब देती है?