ETV Bharat / state

मंगल सिंह नेगी बने मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष, गंभीर सिंह पंवार मंत्री

मसूरी में मजदूर संघ के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर सहमति नहीं बनने के बाद दोनों पदों पर चुनाव कराए गए. जिसमे अध्यक्ष पद पर मंगल सिंह नेगी और मंत्री पद पर गंभीर सिंह पंवार निर्वाचित हुए.

Mussoorie Mazdoor Union
Mussoorie Mazdoor Union
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:07 AM IST

मसूरी: मजदूर संघ के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर सहमति नहीं बनने के बाद दोनों पदों पर चुनाव कराए गए. जिसमे अध्यक्ष पद पर मंगल सिंह नेगी और मंत्री पद पर गंभीर सिंह पंवार निर्वाचित हुए.

मजदूर संघ के मसूरी भोटिया बाजार स्थित कार्यालय में चुनाव अधिकारी देवी गोदियाल एवं भगवान सिंह चौहान की देखरेख में अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. दोनों पदों पर कार्यकारिणी के 21 सदस्यों ने मतदान किया.

अध्यक्ष पद पर मंगल सिंह नेगी एवं संजय टम्टा और मंत्री पद पर गंभीर सिंह पंवार व रणजीत सिंह चौहान उम्मीदवार थे. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मंगल सिंह को 21 में से 12 वोट, संजय को 8 वोट एवं मंत्री पद के उम्मीदवार गंभीर सिंह पंवार को 16 वोट और रणजीत सिंह को 4 वोट मिले.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी और मंत्री गंभीर सिंह पंवार ने बताया कि स्व. देवेंद्र भट्ट मजदूर संघ की रीढ़ रहे हैं, मजदूरों के हक में आवाज उठाई है. ऐसे में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि स्व. देवेंद्र भट्ट के निधन से जो शून्य मजदूरों के बीच उत्पन्न हुआ है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती.

पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: मेडिकल कॉलेज के लिए टोकन मनी जारी, हरक सिंह रावत ने जताया आभार

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कहना है कि शनिवार 20 मार्च को मजदूर संघ कार्यालय में स्व. भट्ट की आत्मा की शांति के लिए सुबह 11 बजे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

मसूरी: मजदूर संघ के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर सहमति नहीं बनने के बाद दोनों पदों पर चुनाव कराए गए. जिसमे अध्यक्ष पद पर मंगल सिंह नेगी और मंत्री पद पर गंभीर सिंह पंवार निर्वाचित हुए.

मजदूर संघ के मसूरी भोटिया बाजार स्थित कार्यालय में चुनाव अधिकारी देवी गोदियाल एवं भगवान सिंह चौहान की देखरेख में अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. दोनों पदों पर कार्यकारिणी के 21 सदस्यों ने मतदान किया.

अध्यक्ष पद पर मंगल सिंह नेगी एवं संजय टम्टा और मंत्री पद पर गंभीर सिंह पंवार व रणजीत सिंह चौहान उम्मीदवार थे. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मंगल सिंह को 21 में से 12 वोट, संजय को 8 वोट एवं मंत्री पद के उम्मीदवार गंभीर सिंह पंवार को 16 वोट और रणजीत सिंह को 4 वोट मिले.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी और मंत्री गंभीर सिंह पंवार ने बताया कि स्व. देवेंद्र भट्ट मजदूर संघ की रीढ़ रहे हैं, मजदूरों के हक में आवाज उठाई है. ऐसे में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि स्व. देवेंद्र भट्ट के निधन से जो शून्य मजदूरों के बीच उत्पन्न हुआ है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती.

पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: मेडिकल कॉलेज के लिए टोकन मनी जारी, हरक सिंह रावत ने जताया आभार

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कहना है कि शनिवार 20 मार्च को मजदूर संघ कार्यालय में स्व. भट्ट की आत्मा की शांति के लिए सुबह 11 बजे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.