ऋषिकेश: कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष पद पर कार्यभार संभालने के बाद विनोद कुकरेती ने मंडी समिति परिसर को संवारने का काम शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि समिति परिसर का अब वृहद-विस्तार करने के लिए नए स्थान का सर्वे एवं चिन्हीकरण कर स्थानांतरण किया जाएगा. इसका प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
वहीं, मंडी परिसर का स्थानांतरण होने पर फल और सब्जी मंडी के साथ-साथ अनाज मंडी भी उसी परिसर में सम्मिलित की जाएगी. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है. मंडी का स्थानांतरण होने के बाद मंडी समिति परिसर का क्षेत्र काफी बड़ा हो जाएगा. वर्तमान में अनाज मंडी शहर के बीचों-बीच चल रही है. जिसकी वजह से जाम की समस्या आए दिन बनी रहती है. लेकिन मंडी का स्थानांतरण होने के बाद जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: कार्डियक अरेस्ट आने पर ऐसे बचाएं मरीज की जान, कारगर साबित होगा उपाय
अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने बताया कि कृषि उत्पादन मंडी समिति का क्षेत्र वर्तमान में छोटा है, जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, मंडी परिसर में फल और सब्जी के भंडारण के लिए पर्याप्त स्थान भी नहीं है. ऐसे में मंडी समिति का विस्तार होने से सारी मुश्किलें खत्म हो जाएंगी.