देहरादूनः जिले के पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पहल की शुरुआत की है. पहल के मुताबिक अब उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मैन ऑफ द मंथ (man of the month) का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके तहत पुलिसकर्मियों को प्रत्येक महीने सराहनीय कार्य करने वाले तीन अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिया जाएगा. वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के दौरान दून पुलिस द्वारा सेवा भाव के साथ प्रत्येक जरूरतमंद शख्स को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
साथ ही दून पुलिस द्वारा इस दौरान अपराधों की रोकथाम और उनके खुलासे में भी नियमित रूप से कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में एसएसपी अब ऐसे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे जो अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से पालन कर रहे हैं. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रक्रिया के दौरान सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के नाम पर उनके द्वारा किए गए कार्यों के पूर्ण विवरण के साथ संबंधित क्षेत्रधिकारी और एसपी की संस्तुति के बाद विचार किया जाएगा. इस मुहिम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों के मनोबल को ऊंचा करना है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना कर्फ्यू के नियमों में बदलाव, सरकार बोली- किसी के दबाव में नहीं आएंगे
इन तीन श्रेणियों में किया जाएगा सम्मानित
- किसी मुकदमे के खुलासे और विवेचना के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को सर्वश्रेष्ठ खुलासा और विवेचना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा.
- अराजक और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को सर्वश्रेष्ठ निरोधात्मक कार्रवाई के तहत पुरस्कृत किया जाएगा.
- अति विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस मैन ऑफ द मंथ के पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में एस्परजिलस फंगस के 30 से अधिक मामले, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
SSP ने दिए थाना प्रभारियों को निर्देश
उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में अब 15 जून तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा. सरकार के कोरोना कर्फ्यू के तहत हफ्ते में और अधिक दिन बाजार खोलने के आदेश दिए गए हैं. लिहाजा बाजार में भीड़ बढ़ने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ने के आसार हैं. ऐसे में देहरादून पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी करने जुटी है. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाजारों में सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने गोले बनाने का काम करेंगे. जिससे डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.