ETV Bharat / state

देहरादून: बुजुर्ग महिला का हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस वजह से दिया चोरी की घटना को अंजाम - थाना राजपुर

दरअसल, महिला की हत्या करने वाला आरोपी मृतक महिला के परिवार के पहचान वाला निकला है. पुलिस ने आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है.

महिला की हत्या व लूट की घटना को एक परिचित ने दिया अंजाम.
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 8:27 AM IST

देहरादून: थाना राजपुर के अंतर्गत पॉश एरिया जाखन क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े एक रिटायर्ड महिला की हत्या कर दी थी. इसके साथ ही महिला के घर से हत्यारे ने लाखों की लूट की घटना को भी अंजाम दिया था.

महिला की हत्या व लूट की घटना को एक परिचित ने दिया अंजाम.

दरअसल, महिला की हत्या करने वाला आरोपी मृतक महिला के परिवार के पहचान वाला निकला है. वारदात को अंजाम देने वाले कुलविंदर उर्फ करण को देहरादून पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी कुलविंदर से लूटा हुआ सारा कीमती सामान और जेवरात भी बरामद कर लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलविंदर का मृतक गुलशन चड्ढा के परिवार में शादी के चलते कैटरिंग का काम किया करता था. जिसके चलते वह महिला के घर पर आता जाता रहता था.

यह भी पढ़ें: 10 साल पुराने वाहनों को बैन करने से खड़ा होगा संकट, फैसले से पहले सरकार को पढ़नी चाहिए ये रिपोर्ट

पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलविंदर कुछ समय से देहरादून में कैटरिंग का कारोबार कर रहा था. व्यापार में मुनाफा न होने के चलते उसके ऊपर डेढ़ लाख से अधिक का कर्जा हो गया था. जिस कारण वे परेशान रहेना लगा. जिसके बाद कुलविंदर ने आसानी से जान पहचान वाली महिला गुलशन चड्ढा के घर जाकर जेवरात और नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान घर पर अकेली गुलशन चड्ढा ने जब कुलविंदर का विरोध किया तो उसने महिला को धक्का मार दिया. जिसके कारण महिला को सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई.

देहरादून: थाना राजपुर के अंतर्गत पॉश एरिया जाखन क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े एक रिटायर्ड महिला की हत्या कर दी थी. इसके साथ ही महिला के घर से हत्यारे ने लाखों की लूट की घटना को भी अंजाम दिया था.

महिला की हत्या व लूट की घटना को एक परिचित ने दिया अंजाम.

दरअसल, महिला की हत्या करने वाला आरोपी मृतक महिला के परिवार के पहचान वाला निकला है. वारदात को अंजाम देने वाले कुलविंदर उर्फ करण को देहरादून पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी कुलविंदर से लूटा हुआ सारा कीमती सामान और जेवरात भी बरामद कर लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलविंदर का मृतक गुलशन चड्ढा के परिवार में शादी के चलते कैटरिंग का काम किया करता था. जिसके चलते वह महिला के घर पर आता जाता रहता था.

यह भी पढ़ें: 10 साल पुराने वाहनों को बैन करने से खड़ा होगा संकट, फैसले से पहले सरकार को पढ़नी चाहिए ये रिपोर्ट

पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलविंदर कुछ समय से देहरादून में कैटरिंग का कारोबार कर रहा था. व्यापार में मुनाफा न होने के चलते उसके ऊपर डेढ़ लाख से अधिक का कर्जा हो गया था. जिस कारण वे परेशान रहेना लगा. जिसके बाद कुलविंदर ने आसानी से जान पहचान वाली महिला गुलशन चड्ढा के घर जाकर जेवरात और नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान घर पर अकेली गुलशन चड्ढा ने जब कुलविंदर का विरोध किया तो उसने महिला को धक्का मार दिया. जिसके कारण महिला को सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई.

Intro:pls-नोट- महोदय इस खबर से संबंधित विजुअल और बाईट ईमेल से भेजी गई है कृपया उठाने का कष्ट करें।


summary-रिटायर्ड महिला की हत्या व लूट घटना को अंजाम देने वाला निकला परिचित, कर्ज़ के दो लाख चुकाने के लिए दिया घटना को अंजाम, आरोपी कुलविंदर उपकरण मूल रूप से पंजाब अमृतसर का रहने वाला। पुलिस ने लूट का कीमती जेवरात का सामान भी किया आरोपी से बरामद।


देहरादून: थाना राजपुर के अंतर्गत आने वाले पॉश एरिया जाखन क्षेत्र में गुरुवार दिनदहाड़े रिटायर्ड महिला गुलशन चड्ढा की हत्या व घर में लाखों की लूट की घटना को अंजाम देने वाला मृतक महिला के परिवार का पहचान वाला निकला ... वारदात को अंजाम देने वाले कुलविंदर उर्फ करण को देहरादून पुलिस ने पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी कुलविंदर से लूट का कीमती सामान व जेवरात भी बरामद कर लिए हैं ।इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलविंदर का मृतक गुलशन चड्ढा के परिवार के शादी कुछ समय पहले तक कैटरिंग काम किया ,जिसके चलते वह उनके घर पर आता जाता रहता था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलविंदर और करण कुछ समय से देहरादून में कैटरिंग का अपना कारोबार कर रहा था,लेकिन व्यापार सही ना चलने के चलते उसके ऊपर डेढ़ लाख से अधिक का कर्जा हो गया था, जिसके दबाव में आकर उसने बीते रोज आसानी से जान पहचान वाली गुलशन चड्ढा के घर जाकर जेवरात और नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया इसी दौरान घर पर अकेली गुलशन चड्ढा ने जब कुलविंदर का विरोध किया तो उसने महिला को धक्का मार दिया जिसके कारण उसकी सिर में चोट लगने से मौत हो गई।


Body:अवैध संबंध और कर्ज के बोझ तले कुलविंदर ने दिया अपराध की घटना को अंजाम

वही लूट और हत्या मामले में इस में गिरफ्तार कुलविंदर उर्फ करण ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, वह पूर्व में अपने मूल निवास अमृतसर में केटरिंग का काम करता था। उसके पिता आर्मी से रिटायर अफसर है और दो बहने में से एक डॉक्टर एक प्रोफेसर है। करन के मुताबिक अमृतसर में कैटरिंग का काम करने के दौरान उसकी पहचान कुणाल शर्मा नाम की व्यक्ति से हो गई। ऐसे में वह कुणाल के घर आने जाने लगा, उसी दौरान कुणाल की पत्नी सुमित कौर उर्फ पूजा के साथ उसकी नजदीकियां बन गई. लगातार फोन के माध्यम से बातचीत होने के बाद सुमित कौर ने अपने पति कुणाल से तलाक ले लिया। पति से छुटकारा पाने के बाद सुमित कौर उर्फ पूजा देहरादून अपने मायके चली आई। इधर पूजा ने कुछ समय बाद कुलविंदर उर्फ करन को भी देहरादून बुला लिया। देहरादून पहुंचने के बाद कुलविंदर और सुमित कौर एक साथ दून बिहार में किराए पर रहने लगे। शुरुआती दिनों में कुलविंदर ने राजपुर रोड स्थित डीआरटी कॉलेज के पास किराए की दुकान लेकर कैटरिंग का काम शुरू किया लेकिन आमदनी कम होने के कारण काम बंद कर दिया गया। उधर सुमित कौर उर्फ पूजा ने अपने प्रेमी कुलविंदर का नया काम शुरू करने के लिए अपनी पहचान वाली नीरा बेदी से कराई जिसके बाद पार्टनरशिप में सरदार जी नाम से एक रसोई का क्या तरीका काम फिर से शुरू किया गया। नया काम शुरू करने के लिए कुलविंदर ने नीरा बेदी से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए। पार्टनरशिप में शुरू किए गए काम में नीरा बेदी की लगातार दखलअंदाजी के चलते हैं कुलविंदर ने अलग से अपना काम शुरू कर दिया। इधर पार्टनरशिप टूटते ही नीरा बेदी ने लगातार उधार में दिए गए डेढ़ लाख रुपये के लिए लगातार कुलविंदर पर दबाव बनाया। कर्ज़ का पैसा चुकाने के चलते लोगों से बातचीत करने के दौरान कुलविंदर की पहचान इस दौरान प्रवेश चड्ढा से हुई जिनके द्वारा अपने पुत्र शनि की शादी का कैटरिंग का कार्य कुलविंदर को दिया गया। शादी में काम करने के बाद लगातार कुलविंदर का चड्ढा के घर में आना-जाना रहा इसी दौरान उसने घर पर रखे कीमती जेवरात और ज्वेलरी पर नजर बनाए रखी।

जान पहचान की वजह से आरोपी ने उठाया घटना को अंजाम देने का फ़ायदा

पुलिस पूछताछ में आरोपी कुलविंदर ने बताया कि वह प्रवेश चड्ढा के घर सभी लोगों को अच्छी तरह से जानता था उसे पता था कि दिन के समय परिवार के सदस्य नौकरी पर चले जाते हैं और घर पर अकेली रिटायर्ड गुलशन चड्डा रहती है। डेढ़ लाख का कर्ज़ चुकाने के दबाव में कुलविंदर ने योजना के मुताबिक गुरुवार दोपहर गुलशन चड्ढा के अकेले होने का फायदा उठाते हुए घर पर जाकर पहले जेवरात और कीमती सामान में लूटपाट की इसी दौरान गुलशन चड्ढा द्वारा जब घर पर चोरी की घटना का विरोध किया गया तो इसी दौरान कुलविंदर ने गुलशन चड्ढा को जोर से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया जिससे वह बेहोश हो गई। घटना के बाद कुलविंदर लूट का सामान लेकर अमृतसर फरार हो गया और इधर गुलशन चड्ढा का अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

बाइट -अरुण मोहन जोशी, एसएसपी देहरादून


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.