देहरादून: थाना राजपुर के अंतर्गत पॉश एरिया जाखन क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े एक रिटायर्ड महिला की हत्या कर दी थी. इसके साथ ही महिला के घर से हत्यारे ने लाखों की लूट की घटना को भी अंजाम दिया था.
दरअसल, महिला की हत्या करने वाला आरोपी मृतक महिला के परिवार के पहचान वाला निकला है. वारदात को अंजाम देने वाले कुलविंदर उर्फ करण को देहरादून पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी कुलविंदर से लूटा हुआ सारा कीमती सामान और जेवरात भी बरामद कर लिया है. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी कुलविंदर का मृतक गुलशन चड्ढा के परिवार में शादी के चलते कैटरिंग का काम किया करता था. जिसके चलते वह महिला के घर पर आता जाता रहता था.
यह भी पढ़ें: 10 साल पुराने वाहनों को बैन करने से खड़ा होगा संकट, फैसले से पहले सरकार को पढ़नी चाहिए ये रिपोर्ट
पुलिस के मुताबिक आरोपी कुलविंदर कुछ समय से देहरादून में कैटरिंग का कारोबार कर रहा था. व्यापार में मुनाफा न होने के चलते उसके ऊपर डेढ़ लाख से अधिक का कर्जा हो गया था. जिस कारण वे परेशान रहेना लगा. जिसके बाद कुलविंदर ने आसानी से जान पहचान वाली महिला गुलशन चड्ढा के घर जाकर जेवरात और नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान घर पर अकेली गुलशन चड्ढा ने जब कुलविंदर का विरोध किया तो उसने महिला को धक्का मार दिया. जिसके कारण महिला को सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई.