ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश के जर्जर भवन हादसों को दावत दे रहे हैं. बीते रोज पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के पास एक जर्जर भवन का छज्जा अचानक टूट कर एक बुजुर्ग व्यक्ति पर गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया.
घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. घायल भगत सिंह की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि भगत सिंह जैन बिल्डिंग में दवाई लेने गये थे, तभी बिल्डिंग पुरानी होने के कारण उसका छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया, थोड़ी ही देर में मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.
पढ़ें- युवक को था हथियार रखने का शौक, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने घायल वृद्ध को ऑटो की मदद से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बहुत पुरानी है. स्थानीय लोगों ने मकान मालिक को इस संबंध में कई बार अवगत कराया था, लेकिन उसने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से आज यह हादसा हुआ है.