देहरादून: अनलॉक के दूसरे चरण के बीच आज से केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत दून नगर निगम क्षेत्र के साथ ही गढ़ी कैंट और क्लेमेंट टाउन छावनी परिषद के सभी मॉल्स, रेस्टोरेंट्स को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. ऐसे में मॉल्स और रेस्टोरेंट में ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्या कुछ इंतजामात किए गए हैं इन बातों का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के कुछ मॉल्स और रेस्टोरेंट्स का रुख किया. आइये आपको बताते हैं इसमें क्या कुछ निकलकर सामने आया है.
सबसे पहले हमारी टीम ने शहर के कुछ शॉपिंग मॉल्स का जायजा लिया. इस दौरान हमने पाया की शहर के सभी मॉल्स में ग्राहकों को थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजेशन और फेस मास्क के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही मॉल्स के अंदर मौजूद प्रत्येक शोरूम में भी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही हैंड सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- मॉनसून में बढ़ा डेंगू का खतरा, तैयारी में जुटा कोटद्वार नगर निगम
वहीं, तीन महीनों के लंबे इंतजार के बाद आज राजधानी में देहरादून में मॉल्स और रेस्टोरेंट्स खुले. पहले दिन से ही लोगों ने मॉल का रुख करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही स्थानीय व्यापारियों को उम्मीद है कि अगले एक हफ्ते या 10 दिनों में और अधिक लोग मॉल्स का रुख करेंगे. दूसरी तरफ बात अगर रेस्टोरेंट्स की करें तो अनलॉक के बीच अब सरकार ने रेस्टरेंट्स को भी खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है. आज शहर में कुछ ही रेस्टोरेंट्स ग्राहकों के लिए खुले नजर आए.
पढ़ें- टपकेश्वर महादेव मंदिर के अब श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, गाइडलाइन का करना होगा पालन
ईटीवी भारत से बात करते हुए रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि कोरोना संकट के बीच रेस्टोरेंट्स को ग्राहकों के लिए खोलना सभी रेस्टोरेंट संचालकों के लिए एक बड़ी चुनौती है. हालांकि, रेस्टोरेंट संचालकों ने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था बनाते हुए ही रेस्टोरेंट्स में ग्राहकों को प्रवेश दिया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें निकट भविष्य में और भी अधिक एहतियात बरतने की जरूरत होगी.