ETV Bharat / state

राजाजी पार्क में आपसी संघर्ष में एक नर हाथी की मौत, दूसरे की तलाश जारी

राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की कुनाऊ रेंज में एक नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हाथी के शरीर पर कई जख्म भी मिले हैं. हालांकि, उसके दांत समेत अन्य अंग सुरक्षित हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आपसी संघर्ष में उसकी मौत हुई है.

rishikeh elephant death
हाथी की मौत
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 3:52 PM IST

ऋषिकेशः राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के कुनाऊ रेंज में एक हाथी का शव मिला है. जिससे पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष की वजह से हाथी की मौत प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, पार्क प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. हाथी का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी भी पार्क प्रशासन कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की कुनाऊ रेंज में गश्त कर रहे वनकर्मियों को संदिग्ध हालत में एक नर हाथी का शव मिला. तत्काल उच्च अधिकारियों को हाथी का शव मिलने की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पार्क प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आस पास गहनता से जांच करने के बाद प्रथम दृष्टया अंदाजा लगाया गया कि हाथियों के आपसी संघर्ष के दौरान इस हाथी की मौत हुई होगी. रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली की मानें तो हाथी की उम्र करीब 30 वर्ष है. घटनास्थल पर हाथियों के आपसी संघर्ष के निशान भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा टस्कर हाथी, लोगों की थमी रही सांसें

रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली ने बताया कि हाथी के शरीर पर कई जख्म भी मिले हैं. उसके दांत समेत अन्य अंग सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यालय से चिकित्सकों का दल हाथी के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए निकल चुका है. पोस्टमार्टम के बाद आवश्यक कार्रवाई कर शव को जंगल में ही दफना दिया जाएगा. जबकि, मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है.

ऋषिकेशः राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के कुनाऊ रेंज में एक हाथी का शव मिला है. जिससे पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष की वजह से हाथी की मौत प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, पार्क प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. हाथी का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी भी पार्क प्रशासन कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की कुनाऊ रेंज में गश्त कर रहे वनकर्मियों को संदिग्ध हालत में एक नर हाथी का शव मिला. तत्काल उच्च अधिकारियों को हाथी का शव मिलने की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पार्क प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आस पास गहनता से जांच करने के बाद प्रथम दृष्टया अंदाजा लगाया गया कि हाथियों के आपसी संघर्ष के दौरान इस हाथी की मौत हुई होगी. रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली की मानें तो हाथी की उम्र करीब 30 वर्ष है. घटनास्थल पर हाथियों के आपसी संघर्ष के निशान भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा टस्कर हाथी, लोगों की थमी रही सांसें

रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली ने बताया कि हाथी के शरीर पर कई जख्म भी मिले हैं. उसके दांत समेत अन्य अंग सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यालय से चिकित्सकों का दल हाथी के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए निकल चुका है. पोस्टमार्टम के बाद आवश्यक कार्रवाई कर शव को जंगल में ही दफना दिया जाएगा. जबकि, मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.