देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार को दो बड़े सड़क हादसे हुए, जिसमें करीब 16 लोगों की मौत हो गई. बात करें टिहरी की तो यहां एक स्कूली वैन गहरी खाई में गिरने से 9 मासूम छात्रों की मौत हो गई, जबकि चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में यात्री बस पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से 7 यात्रियों को मौके पर मौत हो गई, जबकि कई यात्रियों के घायल होने की खबर है.
ये कोई पहला मौका नहीं है, हर साल सैकड़ों बड़े हादसे उत्तराखंड की सड़कों पर होते हैं. हर हादसे के बाद प्रशासन कड़ा कदम उठाने की बात तो करता है लेकिन जमीनी हकीकत जस की तस रहती है.
पढ़ें- उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा हादसा, स्कूल वैन खाई में गिरने से 9 बच्चों की मौत
उत्तराखंड में पिछले दो साल में हुए 5 बड़े हादसे
- 14 मार्च 2018: अल्मोड़ा से रामनगर जा रही बस टोटाम के पास खाई में गिरी, 13 की मौत.
- 1 जुलाई 2018: धूमाकोट हादसे बस हादसा, 48 की मौत.
- 19 जुलाई 2018: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बस खाई में गिरी, 14 की मौत.
- 13 मई 2018: अल्मोड़ा में बस गिरी, 14 की मौत.
- 7 फरवरी 2018: चंपावत में मैक्स गिरी, 10 की मौत.