मसूरीः स्पोर्ट्स एसोसिएशन मसूरी (Mussoorie Sports Association) के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय बालक व बालिका सिक्स ए साइड स्व. मेजर ध्यानचंद स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन (Major Dhyan Chand Memorial Hockey Competition organized) किया गया. इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों की 60 टीमों ने प्रतिभाग किया. इसमें सीनियर वर्ग पुरुष वर्ग में भरोसा फाउंडेशन गुड़गांव और महिला में अभिनव हॉकी अकादमी प्रयागराज उत्तर प्रदेश ने ट्राफी पर कब्जा किया.
मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित 23वीं ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करने के बाद अपने संबोधन में खेल दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि मसूरी में मैदान न होने के बाद भी यहां से प्रतिभाएं लगातार आगे बढ़ रही हैं.
ये भी पढ़ेंः टिहरी डीएम ने आपदा से हुए नुकसान के आकलन के दिए निर्देश, धन की कमी नहीं आएगी आड़े
गणेश जोशी ने मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन का विशेष धन्यवाद किया और कहा कि मसूरी का खेलों का इतिहास स्वर्णिम रहा है और अगले साल और अधिक बड़े स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर वन विभाग से कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही थी, जिसको लेकर भिलाडू स्टेडियम के जाने वाले रास्ते में 15 पेड़ों को काटा जाना था. इसको लेकर वन विभाग से अनुमति मिल गई है.
उन्होंने कहा कि जल्द भिलाडू स्टेडियम के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा और उनको पूरा विश्वास है कि 2 साल के भीतर भिलाडू स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा व मसूरी की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में खेल मैदान ना होने के कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का मौका नहीं मिलता है. ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को शुरू कराया जाए.