ETV Bharat / state

कुमाउंनी-गढ़वाली मांगलिक गीत गाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहीं मैथिली ठाकुर - Garhwali Mangal song sung by Maithili Thakur

बिहार की रहने वाली मैथिली ठाकुर गढ़वाली मांगलिक गीत को लेकर एक बार फिर से सभी के बीच हाजिर है. ये गढ़वाली मांगलिक गीत है, जिसे गढ़वाल में विवाह समारोहों में गाया जाता है.

maithili-thakurs-garhwali-song-goes-viral-on-social-media
बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर ने गाया गढ़वाली मांगल
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 7:09 PM IST

देहरादून: अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मैथिली ठाकुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफा तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मैथिली ठाकुर अपने सहयोगियों के साथ गढ़वाली मांगलिक गीत को बड़ी ही खूबसूरती के साथ गा रही हैं. आमतौर पर मांगल गीतों को उसी भाव से गाना कोई आसान काम नहीं होता है, मगर जिस तरह से मैथिली ने मांगलिक गीत में शब्दों के साथ भावों को पकड़ा है. उसने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वाकई में संगीत की कोई सीमा नहीं होती है. मैथिली के इस गाने को अभी तक उनके चैनल पर सबसे अधिक पसंद किया गया है.

पहाड़ों पर शादी समारोहों पर गाया जाने वाला गढ़वाली मांगल गीत.

बता दें मैथिली ठाकुर ने दो दिन पहले ही इस मांगल गीत को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस वीडियो में मैथिली हारमोनियम बजाते हुए हुए मांगलिक गीत को गा रही हैं. उनके भाई ऋषभ व अयाची भी वाद्य यंत्रों से उनके साथ संगत दे रहे हैं. मैथिली द्वारा गाए जाने वाला ये गाना एक गढ़वाली मांगलिक गीत है, जिसे गढ़वाल की शादियों में कन्यादान के समय गाया जाता है.

कुमाउंनी गीत गाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहीं मैथिली ठाकुर.

पढ़ें- फर्जी टीचर गिरफ्तार, 23 सालों से शिक्षा विभाग को बना रहा था बेवकूफ

ऐसे वक्त में जब उत्तराखंड के लोग अपनी संस्कृति और अपने लोकगीतों से दूर हो रहे हैं, ऐसे में बिहार की बेटी यहां के गीतों को आत्मसात कर प्रदेशवासियों को अपनी संस्कृति को बचाने का संदेश दे रही है. बता दें कि हाल ही में मैथिली ने कुमाउंनी मांगलिक गीत सुवा ओ सुवा बनखंडी सुवा भी गाया था. जिसने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

पढ़ें-राजाजी पार्क से करोड़ों की बाघिन ढाई महीने से लापता, कैमरों को दे गई गच्चा !

अब मैथिली एक बार फिर से हल्दी हाथ का मांगल दे द्यावा बाबाजी, गौ कन्या दान हे गाकर फिर से चर्चाओं में हैं. मैथिली के इस गीत को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि इंटरनेट माध्यमों पर खूब शेयर और पसंद किया जा रहा है.

देहरादून: अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मैथिली ठाकुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफा तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मैथिली ठाकुर अपने सहयोगियों के साथ गढ़वाली मांगलिक गीत को बड़ी ही खूबसूरती के साथ गा रही हैं. आमतौर पर मांगल गीतों को उसी भाव से गाना कोई आसान काम नहीं होता है, मगर जिस तरह से मैथिली ने मांगलिक गीत में शब्दों के साथ भावों को पकड़ा है. उसने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वाकई में संगीत की कोई सीमा नहीं होती है. मैथिली के इस गाने को अभी तक उनके चैनल पर सबसे अधिक पसंद किया गया है.

पहाड़ों पर शादी समारोहों पर गाया जाने वाला गढ़वाली मांगल गीत.

बता दें मैथिली ठाकुर ने दो दिन पहले ही इस मांगल गीत को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस वीडियो में मैथिली हारमोनियम बजाते हुए हुए मांगलिक गीत को गा रही हैं. उनके भाई ऋषभ व अयाची भी वाद्य यंत्रों से उनके साथ संगत दे रहे हैं. मैथिली द्वारा गाए जाने वाला ये गाना एक गढ़वाली मांगलिक गीत है, जिसे गढ़वाल की शादियों में कन्यादान के समय गाया जाता है.

कुमाउंनी गीत गाकर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहीं मैथिली ठाकुर.

पढ़ें- फर्जी टीचर गिरफ्तार, 23 सालों से शिक्षा विभाग को बना रहा था बेवकूफ

ऐसे वक्त में जब उत्तराखंड के लोग अपनी संस्कृति और अपने लोकगीतों से दूर हो रहे हैं, ऐसे में बिहार की बेटी यहां के गीतों को आत्मसात कर प्रदेशवासियों को अपनी संस्कृति को बचाने का संदेश दे रही है. बता दें कि हाल ही में मैथिली ने कुमाउंनी मांगलिक गीत सुवा ओ सुवा बनखंडी सुवा भी गाया था. जिसने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

पढ़ें-राजाजी पार्क से करोड़ों की बाघिन ढाई महीने से लापता, कैमरों को दे गई गच्चा !

अब मैथिली एक बार फिर से हल्दी हाथ का मांगल दे द्यावा बाबाजी, गौ कन्या दान हे गाकर फिर से चर्चाओं में हैं. मैथिली के इस गीत को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि इंटरनेट माध्यमों पर खूब शेयर और पसंद किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.