ETV Bharat / state

UTU के स्पोर्ट्स कोच पद से जल्द इस्तीफा देंगे महीम वर्मा, तीन महीने से चल रहे अनुपस्थित - उपनल का मामला

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में स्पोर्टस कोच पद पर तैनात महीम वर्मा पिछले तीन महीनों से अनुपस्थित चल रहे हैं, वहीं, उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है.

mahim-verma
इस्तीफा देंगे महीम वर्मा
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 4:57 PM IST

देहरादून: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिम वर्मा का उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में कार्य करने का मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. महीम वर्मा पिछले तीन महीनों से यूनिवर्सिटी से बगैर विधिवत सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक इस मामले में विश्वविद्यालय ने उनकी आउटसोर्स एजेंसी उपनल को इसकी शिकायत नहीं की है, जबकि महीम वर्मा ने जल्द ही इस्तीफा देने की बात कही है.

उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा ने बताया कि महीम वर्मा यूटीयू (उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी) में स्पोर्ट्स कोच के पद पर तैनात थे. महीम वर्मा का पे स्केल उत्तराखंड जिओ के मुताबिक नहीं थी, बल्कि यूटीयू से ही तय किया गया था. महीम ने सितंबर तक यूटीयू में काम किया है, क्योंकि यूनिवर्सिटी से जो अटेंडेंस आई है उसके अनुसार उन्हें सितंबर महीने में 20 दिन की सैलरी भेजी गई है. उसके बाद महीम की कोई अटेंडेंस नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, काफी दिनों से थी तलाश

पाहवा ने बताया कि महिम यूटीयू में कार्यरत हैं कि नहीं हैं, इसकी रिपोर्ट या कोई पत्र अभी तक उनके पास नहीं आया है. साथ ही बताया कि उत्तराखंड में अभी करीब 18,000 लोग कार्यरत हैं. ऐसे में हर आदमी की जानकारी उपनल नहीं रख सकता. ऐसे में सारी जानकारियां जिस विभाग में उपनल के माध्यम से एक कर्मचारी लगाए गए हैं, जो विभाग को जानकारी देता रहता है.

ईटीवी भारत संवाददाता ने जब महिम वर्मा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि बिजी शेड्यूल के चलते वो अभी यूटीयू के स्पोर्ट्स कोच के पद से इस्तीफा नहीं दे पाए हैं, ऐसे में वे जल्द ही यूटीयू के स्पोर्ट्स कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे.

देहरादून: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिम वर्मा का उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में कार्य करने का मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. महीम वर्मा पिछले तीन महीनों से यूनिवर्सिटी से बगैर विधिवत सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक इस मामले में विश्वविद्यालय ने उनकी आउटसोर्स एजेंसी उपनल को इसकी शिकायत नहीं की है, जबकि महीम वर्मा ने जल्द ही इस्तीफा देने की बात कही है.

उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा ने बताया कि महीम वर्मा यूटीयू (उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी) में स्पोर्ट्स कोच के पद पर तैनात थे. महीम वर्मा का पे स्केल उत्तराखंड जिओ के मुताबिक नहीं थी, बल्कि यूटीयू से ही तय किया गया था. महीम ने सितंबर तक यूटीयू में काम किया है, क्योंकि यूनिवर्सिटी से जो अटेंडेंस आई है उसके अनुसार उन्हें सितंबर महीने में 20 दिन की सैलरी भेजी गई है. उसके बाद महीम की कोई अटेंडेंस नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: एसटीएफ के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश, काफी दिनों से थी तलाश

पाहवा ने बताया कि महिम यूटीयू में कार्यरत हैं कि नहीं हैं, इसकी रिपोर्ट या कोई पत्र अभी तक उनके पास नहीं आया है. साथ ही बताया कि उत्तराखंड में अभी करीब 18,000 लोग कार्यरत हैं. ऐसे में हर आदमी की जानकारी उपनल नहीं रख सकता. ऐसे में सारी जानकारियां जिस विभाग में उपनल के माध्यम से एक कर्मचारी लगाए गए हैं, जो विभाग को जानकारी देता रहता है.

ईटीवी भारत संवाददाता ने जब महिम वर्मा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि बिजी शेड्यूल के चलते वो अभी यूटीयू के स्पोर्ट्स कोच के पद से इस्तीफा नहीं दे पाए हैं, ऐसे में वे जल्द ही यूटीयू के स्पोर्ट्स कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे.

Intro:Ready To Air.....

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिम वर्मा का उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में कार्य करने का मामला स्पष्ट नही हो पा रहा है। क्योकि महीम वर्मा पिछले तीन महीनों से यूनिवर्सिटी से बगैर विधिवत सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक इस मामले में विश्वविद्यालय ने उनकी आउटसोर्स एजेंसी उपनल को इसकी शिकायत नही की है। जबकि महीम वर्मा ने जल्द ही इस्तीफा देने को कहा हैं।





Body:उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा ने बताया कि महीम वर्मा यूटीयू में स्पोर्ट्स कोच के पद पर तैनात थे। और महीम वर्मा का पे स्केल उत्तराखंड जिओ के मुताबिक नही थी बल्कि यूटीयू से ही तय किया गया था। और महीन ने सितंबर तक यूटीयू में काम किया है क्योंकि यूनिवर्सिटी से जो अटेंडेंस आई है उसके अनुसार उन्हें सितंबर महीने में 20 दिन की सैलरी भेजी गई है। उसके बाद महीम की कोई अटेंडेंट नही आई है। 


पाहवा ने बताया कि महिमा यूटीयू में कार्यरत हैं कि नहीं है इसकी रिपोर्ट या कोई पत्र अभी तक उनके पास नहीं आयी है। साथ ही बताया कि उत्तराखंड में अभी करीब 18,000 लोग कार्यरत है ऐसे में हर आदमी की जानकारी उपनल नहीं रख सकता ऐसे में सारी जानकारियां जिस विभाग में उपनल के माध्यम से एक कर्मचारी लगाए गए हैं वह विभाग जानकारी देता है। ऐसे में यूटीयू को चाहिए था कि महीम वर्मा की जानकारी उपनल को दे। ताकि उपनल कोई एक्शन लेता।

बाइट - ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा, प्रबंधक निदेशक, उपनल


वह ईटीवी भारत से महिमा ने बताया कि बिजी शेड्यूल के चलते वह अभी यूटीयू के स्पोर्ट्स कोच के पद से इस्तीफा नहीं दे पाए हैं ऐसे में वो जल्द ही यूटीयू के स्पोर्ट्स कोच के पद से इस्तीफा दे देंगे। 




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.