देहरादून: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में आज 13 अप्रैल को महिला कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की चुनावों के बाद पहली बैठक संपन्न हुई. उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी परमिंदर कौर की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस बैठक में प्रदेश भर से आई जिलाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और सचिव मौजूद रहीं.
इस दौरान बैठक में संगठन को मजबूत करने और सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई. इसी क्रम में आज महिला कांग्रेस ने सहकारिता भर्ती घोटाले को लेकर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास को घेरने का निर्णय लिया.
पढ़ें- कांग्रेस में घमासान! हरीश धामी ने दिखाए बगावती तेवर, कहा- देवेंद्र यादव ने पार्टी को किया कमजोर
महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी परमिंदर कौर का कहना है कि महिला कांग्रेस 20 तारीख से पहले महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा के सभी विधायकों को घेरने की तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष समूचे प्रदेश में भ्रमण करने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है, लेकिन बैठक में सभी महिलाओं ने एकजुट होकर 2024 की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है.