ETV Bharat / state

कथित यौन उत्पीड़न मामले में सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग, उत्तराखंड में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

author img

By

Published : May 16, 2023, 5:01 PM IST

Updated : May 16, 2023, 9:04 PM IST

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के मामले को उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया है. आज राज्यभर में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण शरण सिंह की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

sexual harassment case
बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन
सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन.

देहरादून: मंगलवार को कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कथित यौन शोषण के आरोपों में घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया. इस संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया.

देहरादून में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि जंतर मंतर में आंदोलित महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने भाजपा सांसद पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. यह एक लोक सेवक के आचरण पर प्रश्न चिन्ह लगाता है. महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा का कहना है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर भारत का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप अत्यंत गंभीर हैं. इनकी जांच और सांसद की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर में पिछले 1 महीने से लगातार आंदोलनरत हैं. लेकिन केंद्र सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.

बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने की मांग: उर्मिला थापा का कहना है कि इससे महिला खिलाड़ियों के मन में हीन भावना पनपती जा रही है. महिलाओं ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की देखरेख में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग उठाई है. वहीं राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद द्वारा किए गए कृत्यों के घोर शब्दों में निंदा की है. राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि देश का संवैधानिक संरक्षक होने के नाते इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए यौन शोषण के आरोपों में घिरे भाजपा सांसद को पद से बर्खास्त किया जाए.

बागेश्वर में भी प्रदर्शन: आज महिला कांग्रेस ने दिल्ली के जंतर मंतर में चल रहे महिला पहलवानों के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार से ब्रजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपा धपोला ने बताया कि सरकार अपने सांसद को बचाने का काम कर रही है. सरकार उन बेटियों की आवाज सुनना ही नहीं चाह रही है जो देश का नाम रोशन करके आई हैं. जिन बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश का नाम ऊंचा किया, आज उनको नीचा दिखाने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब उन महिला पहलवानों की कोई नहीं सुन रहा जो बड़े स्तर की खिलाड़ी हैं, तो उन लोगों की कौन सुनेगा जो निचले स्तर पर इन सब चीजों को झेलती हैं. बेटियों की आवाज उठाने की जगह बैठाने का काम किया जा रहा है.

वहीं जिलाध्यक्ष कांग्रेस भगवत सिंह डसीला ने कहा कि सरकार को देश की बेटियों के लिए सोचने का वक्त ही नहीं है. उनके दर्द को बांटने की जगह उल्टा उनको ही दर्द दिया जा रहा है. बीजेपी अपने सांसद को बचाने का काम कर रही है. कोर्ट ने अगर आदेश जारी नहीं किया होता तो सांसद पर एफआईआर भी नहीं हुई होती. आज पूरी बीजेपी सांसद को बचाने का काम कर रही है. जिससे आज देश की जनता भी बीजेपी के असली चेहरे को भी पहचान पा रही है.

वहीं पूर्व विधायक ललित फरस्वान ने कहा कि मोदी जी केवल दिखावे की राजनीति करते हैं. आज देश की बेटियां दो महीने से सड़क में आंदोलन कर रही हैं. मोदी जी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को बचाने का काम कर रहे हैं जो काफी निंदनीय है. उन्होंने ब्रजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने और बर्खास्त करने की मांग की.

अल्मोड़ा में भी महिला कांग्रेस का प्रदर्शन: दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहे महिला कुश्ती पहलवानों के आन्दोलन का कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण की गिरफ्तारी अभी तक नहीं किए जाने पर रोष जताते हुए राष्ट्रपति से गृह मंत्रालय व कानून मंत्रालय को निर्देशित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पहलवानों के मुद्दे पर आप करेगी 'आक्रमण', बीजेपी ने भी किया 'काउंटर अटैक'

महिला कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में न्याय की गुहार लगाते हुए कहा गया है कि महिला कुश्ती पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण पर यौन शौषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद भी केंद्र सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ये देश को गौरव दिलाने वाली सभी महिला पहलवानों का अपमान है. मंगलवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट के नेतृत्व में महिला कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने एडीएम चन्द्र सिंह मर्तोलिया के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

काशीपुर में भी महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. महिला पहलवानों के समर्थन में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पूजा सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी काशीपुर को सौंपा गया.

सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन.

देहरादून: मंगलवार को कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कथित यौन शोषण के आरोपों में घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया. इस संबंध में जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया.

देहरादून में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि जंतर मंतर में आंदोलित महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने भाजपा सांसद पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. यह एक लोक सेवक के आचरण पर प्रश्न चिन्ह लगाता है. महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा का कहना है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के शासनकाल में महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर भारत का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोप अत्यंत गंभीर हैं. इनकी जांच और सांसद की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर में पिछले 1 महीने से लगातार आंदोलनरत हैं. लेकिन केंद्र सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.

बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने की मांग: उर्मिला थापा का कहना है कि इससे महिला खिलाड़ियों के मन में हीन भावना पनपती जा रही है. महिलाओं ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की देखरेख में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग उठाई है. वहीं राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद द्वारा किए गए कृत्यों के घोर शब्दों में निंदा की है. राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि देश का संवैधानिक संरक्षक होने के नाते इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए यौन शोषण के आरोपों में घिरे भाजपा सांसद को पद से बर्खास्त किया जाए.

बागेश्वर में भी प्रदर्शन: आज महिला कांग्रेस ने दिल्ली के जंतर मंतर में चल रहे महिला पहलवानों के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार से ब्रजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपा धपोला ने बताया कि सरकार अपने सांसद को बचाने का काम कर रही है. सरकार उन बेटियों की आवाज सुनना ही नहीं चाह रही है जो देश का नाम रोशन करके आई हैं. जिन बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश का नाम ऊंचा किया, आज उनको नीचा दिखाने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब उन महिला पहलवानों की कोई नहीं सुन रहा जो बड़े स्तर की खिलाड़ी हैं, तो उन लोगों की कौन सुनेगा जो निचले स्तर पर इन सब चीजों को झेलती हैं. बेटियों की आवाज उठाने की जगह बैठाने का काम किया जा रहा है.

वहीं जिलाध्यक्ष कांग्रेस भगवत सिंह डसीला ने कहा कि सरकार को देश की बेटियों के लिए सोचने का वक्त ही नहीं है. उनके दर्द को बांटने की जगह उल्टा उनको ही दर्द दिया जा रहा है. बीजेपी अपने सांसद को बचाने का काम कर रही है. कोर्ट ने अगर आदेश जारी नहीं किया होता तो सांसद पर एफआईआर भी नहीं हुई होती. आज पूरी बीजेपी सांसद को बचाने का काम कर रही है. जिससे आज देश की जनता भी बीजेपी के असली चेहरे को भी पहचान पा रही है.

वहीं पूर्व विधायक ललित फरस्वान ने कहा कि मोदी जी केवल दिखावे की राजनीति करते हैं. आज देश की बेटियां दो महीने से सड़क में आंदोलन कर रही हैं. मोदी जी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को बचाने का काम कर रहे हैं जो काफी निंदनीय है. उन्होंने ब्रजभूषण शरण सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने और बर्खास्त करने की मांग की.

अल्मोड़ा में भी महिला कांग्रेस का प्रदर्शन: दिल्ली के जंतर-मंतर में चल रहे महिला कुश्ती पहलवानों के आन्दोलन का कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण की गिरफ्तारी अभी तक नहीं किए जाने पर रोष जताते हुए राष्ट्रपति से गृह मंत्रालय व कानून मंत्रालय को निर्देशित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पहलवानों के मुद्दे पर आप करेगी 'आक्रमण', बीजेपी ने भी किया 'काउंटर अटैक'

महिला कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में न्याय की गुहार लगाते हुए कहा गया है कि महिला कुश्ती पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण पर यौन शौषण जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके बाद भी केंद्र सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ये देश को गौरव दिलाने वाली सभी महिला पहलवानों का अपमान है. मंगलवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट के नेतृत्व में महिला कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने एडीएम चन्द्र सिंह मर्तोलिया के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

काशीपुर में भी महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. महिला पहलवानों के समर्थन में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पूजा सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी काशीपुर को सौंपा गया.

Last Updated : May 16, 2023, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.