विकासनगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायती सशक्तिकरण पुरस्कार के तहत जिला पंचायत देहरादून को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2022 मिला. जिसे लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान को सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने साहिया में कूड़ा निस्तारण के लिए वाहन व्यापार को भेंट किया.
चकराता विधानसभा के साहिया में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अभिनंदन व सम्मान समारोह में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से पारंपरिक रूप से स्वागत किया. जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर को कार्यकर्ताओं ने जौनसार बावर का स्मृति चिन्ह व ढांगरा, तलवार भेंटकर सम्मानित किया.
पढ़ें- निरंजनी अखाड़े के संत बनेंगे जितेंद्र नारायण त्यागी, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष से की मुलाकात
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने साहिया में कूड़ा निस्तारण के लिए गाड़ी को हरी झंडी देकर साहिया व्यापार मंडल को सौंपी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कुछ लोग विधानसभा चुनाव के बाद से ही कार्यकर्ताओं को बहकाने का काम कर रहे हैं कि मधु चौहान अब चकराता नहीं आएंगी. उन्होंने कहा वह चकराता में कार्यकर्ताओं के बीच में रहकर क्षेत्र की सेवा करती रहेंगी.
पढ़ें- अर्श से फर्श पर पहुंचे वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी, फुटपाथ पर गुजारेंगे रात
जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा जिले के विकास के लिए वे निरंतर प्रयास करती रहेंगी. उन्होंने कहा साहिया में कूड़ा निस्तारण के लिए काफी समस्याएं थी. जिसका समाधान कर दिया गया है. कूड़ा निस्तारण के लिए एक वाहन को व्यापार मंडल को सौंपा गया है.