ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के तीमारदारों को रहने और सस्ते खाने के लिए वर्ष 2024 से भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, भाऊराव देवरस सेवा न्यास (Bhaorao Deoras Sewa Nyas) तीमारदारों की मदद के लिए आगे आया है. न्यास ने एम्स ऋषिकेश के नजदीक 3.5 एकड़ भूमि लीज पर ली है, जिस पर 55 करोड़ की लागत से 400 बेड का माधव सेवा विश्राम सदन का निर्माण किया जाएगा.
साल 2023 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. माधव सेवा विश्राम सदन का शिलान्यास कार्यक्रम 12 और 13 जून को होगा, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami), जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, बाबा रामदेव, संत विजय कौशल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भैया जोशी उपस्थित होंगे.
माधव सेवा विश्राम सदन का निर्माण कार्य पूरे होने के बाद तीमारदारों को 150 रुपए में कमरा, 50 रुपए में बेड और 25 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा. बता दें भाऊराव देवरस सेवा न्यास ने इस प्रकार के पांच विश्रामगृह भारत के अलग-अलग शहरों में बनाए हैं. एम्स के पास ऋषिकेश में यह छठा माधव सेवा विश्राम सदन का निर्माण किया जा रहा है.
पढ़ें- CM धामी ने अधिकारियों संग कुल्हड़ में पी चाय, 'कुम्हारी कला' के बढ़ावे पर दिया जोर
इस संबंध में भाऊराव देवरस सेवा न्यास के संस्थापक न्यासी संजय गर्ग ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बैराज रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विश्राम गृह में न्यूरोथेरेपी, फिजियोथैरेपी और पंचकर्म जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम में 12 जून को हवन और भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न होगा. संध्याकाल में गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 13 जून को शिलान्यास कार्यक्रम किया जाएगा.