ETV Bharat / state

हरदा के वार पर बीजेपी का पलटवार, मदन कौशिक बोले- हार का सता रहा डर - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. हरीश रावत जहां बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रहे है तो वहीं बीजेपी हरीश रावत के आरोपी को कांग्रेस की हार का डर बता रही है.

Madan Kaushik statement on Harish Rawat
हरदा के आरोपों पर मदन कौशिक का बयान
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 3:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की तारीख का ऐलान होते ही नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने बीजेपी पर चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया (allegation of violation of code of conduct) है, जिसका बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जवाब दिया (Madan Kaushik statement on Harish Rawat) है.

मदन कौशिक ने हरीश रावत के इन आरोपों को चुनाव से पहले हार का डर बताया है. मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद सरकार की तरफ से नियुक्तियां और ट्रांसफर का कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है. सरकार ने जो भी आदेश जारी किए थे वो आचार संहिता से पहले के हैं.

हरदा के वार पर बीजेपी का पलटवार.

पढ़ें- हरीश रावत PC: शर्मनाक तरीके से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही सरकार, बनाना चाहती है शराबी चुनाव

हरीश रावत का इस तरह का डर बता रहा है कि उन्हें हारने की चिंता सता रही है. जिस तरह से कांग्रेस अब अनर्गल बयान दे रही है, उससे लगता है कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है.

बता दें कि हरीश रावत ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था. हरीश रावत ने कहा था कि सरकार ने किसान आयोग और बाल संरक्षण आयोग और महिला आयोग में कई नियुक्तियां की हैं. यहां बीजेपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि की और ये सारी नियुक्तियां आचार संहिता लागू होने के बाद की गई हैं. क्या ये आचार संहिता का खुला उल्लंघन नहीं है'.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की तारीख का ऐलान होते ही नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने बीजेपी पर चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया (allegation of violation of code of conduct) है, जिसका बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जवाब दिया (Madan Kaushik statement on Harish Rawat) है.

मदन कौशिक ने हरीश रावत के इन आरोपों को चुनाव से पहले हार का डर बताया है. मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद सरकार की तरफ से नियुक्तियां और ट्रांसफर का कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ है. सरकार ने जो भी आदेश जारी किए थे वो आचार संहिता से पहले के हैं.

हरदा के वार पर बीजेपी का पलटवार.

पढ़ें- हरीश रावत PC: शर्मनाक तरीके से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही सरकार, बनाना चाहती है शराबी चुनाव

हरीश रावत का इस तरह का डर बता रहा है कि उन्हें हारने की चिंता सता रही है. जिस तरह से कांग्रेस अब अनर्गल बयान दे रही है, उससे लगता है कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है.

बता दें कि हरीश रावत ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था. हरीश रावत ने कहा था कि सरकार ने किसान आयोग और बाल संरक्षण आयोग और महिला आयोग में कई नियुक्तियां की हैं. यहां बीजेपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि की और ये सारी नियुक्तियां आचार संहिता लागू होने के बाद की गई हैं. क्या ये आचार संहिता का खुला उल्लंघन नहीं है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.