देहरादून: कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने पर कांग्रेस नेता काफी आक्रोशित नज़र आ रहे हैं. सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमे से नाराज उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को धरना देकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. वहीं, कांग्रेसी नेताओं के धरने पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने तंज कसते हुए कहा कि इमरजेंसी लगाने वाले मात्र मुकदमे से डर गये क्या?
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि कांग्रेस को बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि अगर उनका पुराना सारा इतिहास निकाला जाए तो पता चलेगा कि वो डिक्टेटर टाइप के हैं. कांग्रेस के नेताओं से सवाल करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि इमरजेंसी लगाने वाले लोग आज सिर्फ मुकदमे से डर गए हैं क्या? साथ ही बताया कि ये नेता भूल गए हैं क्या कि देश में इमरजेंसी लगाने वाले यही लोग हैं? बिना किसी मुकदमे के हजारों-लाखों लोगों को जेल में डालने वाले कांग्रेस के लोग आज किस मुंह से मुकदमा दर्ज होने का विरोध कर रहे हैं.
पढ़े: देहरादून में झुगी झोपड़ियों पर लगेगा टैक्स, मेयर ने की बैठक
मदन कौशिक ने बताया कि भाजपा की सरकार लोकतांत्रिक सरकार है, जो सही प्रकार से चल रही है. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर मुकदमा दर्ज होने के बाद आज इन्हें सब कुछ याद आ रहा है, लेकिन इमरजेंसी याद नहीं है. यही नहीं मदन कौशिक ने बताया कि कांग्रेस की आने वाली कई पीढ़ियों तक भारत की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी, क्योंकि इन्होंने देश की जनता के साथ पाप और अन्याय किया है.