ETV Bharat / state

हरिद्वार सांसद निशंक के 'लापता' पोस्टर पर मंत्री मदन कौशिक ने दिया ये जवाब - देहरादून न्यूज

ईटीवी भारत से खास बातचीत में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को लेकर भी सवाल पूछा गया. सवाल पूछा गया कि हरिद्वार में उनके खिलाफ कैंपेन चल रहा है. इस पर मदन कौशिक ने क्या जवाब दिया, सुनिए...

मदन कौशिक
मदन कौशिक
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 7:35 PM IST

देहरादूनः कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड सरकार प्रदेश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर क्या कदम उठा रही है. इस पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बेबाकी से तीखे सवालों का जवाब दिया. इसमें एक सवाल पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार के सांसद भी हैं. कोरोना संकट काल में वे हरिद्वार में सक्रिय नहीं है. इस पर मदन कौशिक ने बेबाकी से जवाब दिया.

'लापता' निशंक के सवाल पर मदन कौशिक का जवाब

ईटीवी भारत के उत्तराखंड ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा से बातचीत में राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सोशल मीडिया पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की उदासीनता को लेकर चल रहे वायरल अभियान पर जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इन तीन महीनों में हरिद्वार भी आए हैं और उन्होंने लगातार संवाद भी किए हैं.

पढ़ेंः कोरोना संक्रमण के बीच सरकार की नई तैयारी, मदन कौशिक से खास बातचीत

मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक लगातार विधायकों के संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री के संपर्क में भी हैं. दिशा-निर्देश लगातार केंद्र से जारी हो रहे हैं. वे रैलियां भी कर रहे हैं, साथ ही उनके पास राजस्थान का भी प्रभार है. ऐसे में एक केंद्रीय मंत्री की व्यस्तता का अंदाजा हम लगा सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वह लगातार सामंजस्य बनाकर रखते हैं. मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि यह बेफिजूल की वफा है. विपक्ष यानी कांग्रेस के लोग लगातार राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा देने के लिए देते रहते हैं.

देहरादूनः कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड सरकार प्रदेश की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर क्या कदम उठा रही है. इस पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बेबाकी से तीखे सवालों का जवाब दिया. इसमें एक सवाल पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार के सांसद भी हैं. कोरोना संकट काल में वे हरिद्वार में सक्रिय नहीं है. इस पर मदन कौशिक ने बेबाकी से जवाब दिया.

'लापता' निशंक के सवाल पर मदन कौशिक का जवाब

ईटीवी भारत के उत्तराखंड ब्यूरो चीफ किरनकांत शर्मा से बातचीत में राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सोशल मीडिया पर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की उदासीनता को लेकर चल रहे वायरल अभियान पर जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इन तीन महीनों में हरिद्वार भी आए हैं और उन्होंने लगातार संवाद भी किए हैं.

पढ़ेंः कोरोना संक्रमण के बीच सरकार की नई तैयारी, मदन कौशिक से खास बातचीत

मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक लगातार विधायकों के संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री के संपर्क में भी हैं. दिशा-निर्देश लगातार केंद्र से जारी हो रहे हैं. वे रैलियां भी कर रहे हैं, साथ ही उनके पास राजस्थान का भी प्रभार है. ऐसे में एक केंद्रीय मंत्री की व्यस्तता का अंदाजा हम लगा सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी वह लगातार सामंजस्य बनाकर रखते हैं. मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि यह बेफिजूल की वफा है. विपक्ष यानी कांग्रेस के लोग लगातार राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा देने के लिए देते रहते हैं.

Last Updated : Jun 19, 2020, 7:35 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.