देहरादून: उत्तराखंड की सक्रिय राजनीति से दूर चल रहे प्रदेश के दिग्गज बीजेपी विधायक मदन कौशिक (BJP MLA Madan Kaushik) को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है. मदन कौशिक के पास लंबे समय से कोई पद नहीं है. वर्तमान में मदन कौशिक हरिद्वार नगर की विधानसभा सीट (Assembly seat of Haridwar Nagar) से बीजेपी विधायक है. इसके पहले वह उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.
बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की सूची जारी (BJP released National Working Committee list) की है, उसमें तीन नेताओं को कार्यसमिति में और पांच नेताओं को विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही एक राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया गया है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में मदन कौशिक को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर उनके समर्थक काफी खुश है.
ये भी पढ़ें: किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास, सरकार ने किया पोल्ट्री वैली योजना का शुभारंभ
बता दें कि उत्तराखंड की राजनीति में मदन कौशिक का बड़ा नाम है. उनकी गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में होती है. 2017 की त्रिवेंद्र सरकार में मदन कौशिक की नंबर टू की भूमिका की थी. वे न सिर्फ त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, बल्कि सरकार के प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी उन्ही पर थी. हालांकि बाद में त्रिवेंद्र के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद मदन कौशिक को भी पार्टी ने सरकार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और उन्हें संगठन की जिम्मेदारी देते हुए उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था.
हालांकि, धामी सरकार के सत्ता में आने के बाद मदन कौशिक से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी ले ली गई थी. उनकी जगह महेंद्र भट्ट को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. तब से सरकार और संगठन में मदन कौशिक के पास कोई पद नहीं था. हालांकि अब उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है.