देहरादून: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भोजन माताओं के मानदेय को 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए करने का प्रस्ताव तैयार करने की दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही विभागीय मंत्री की ओर से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) और लोक सेवा आयोग को भी पत्र भेज एलटी शिक्षक और प्रवक्ता पद की परीक्षाएं जल्द कराने को कहा है.
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री की ओर से भोजन माताओं को लेकर अधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किए गए कि जिन स्कूलों में छात्र संख्या कम होने की वजह से भोजन माताओं को हटाया गया है, उन्हें न हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को एलटी शिक्षक और प्रवक्ता पद की भर्ती परीक्षाओं को जल्द कराए जाने को लेकर गए पत्र में शिक्षा मंत्री की ओर से कहा गया कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए और बच्चों के भविष्य का ख्याल रखते हुए जल्द ही एलटी शिक्षक की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाए. जिससे कि जल्द 1400 से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर जो विज्ञप्ति जारी हुई है, उससे शिक्षा विभाग को शिक्षक मिल सके.
पढ़ें-सरकार का हरक सिंह पर नकेल कसने का नया पैंतरा, नए तबादलों में ऊर्जा मंत्री को किया नजरअंदाज
वहीं, प्रवक्ता पद की भर्ती परीक्षा को लेकर लोक सेवा आयोग को लिखे गए पत्र में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रवक्ता के जिन 500 पदों के लिए लोक सेवा आयोग की ओर से आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं, उन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली जाए. जिससे प्रदेश के जिन स्कूलों में प्रवक्ता पद रिक्त चल रहे हैं, उन्हें भरा जा सके. दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री की ओर से गेस्ट टीचरों के रुके हुए वेतन को जारी करने के दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए. उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर बेहतर काम कर रहे हैं.