ETV Bharat / state

माउंट त्रिशूल एवलॉन्च: देहरादून आवास पर लाया गया ले. कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर - लोगों ने लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती को दी अंतिम विदाई

उत्तराखंड के चमोली में माउंट त्रिशूल पर्वत को फतह करने के लिए गया 10 सदस्यीय दल एवलॉन्च की चपेट में आ गया था. घटना में 4 नेवी के जवान शहीद हो गए थे. उनमें से एक लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर देहरादून लाया गया है. लोगों ने इस जांबाज को श्रद्धांजलि दी.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 6:21 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के चमोली में स्थित त्रिशूल पीक को फतह करने के दौरान आए एवलॉन्च की चपेट में आकर देहरादून के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर आज सोमवार को देहरादून उनके आवास पर लाया गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं. वहां मौजूद लोगों ने लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती को श्रद्धांजलि दी.

उत्तराखंड के चमोली में स्थित त्रिशूल पीक को फतह करने के दौरान आए एवलांच की चपेट में आने से जान गंवाने वाले नेवी के दल में देहरादून के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती भी शामिल थे. रविवार को अनंत कुकरेती और अन्य अफसरों के पार्थिव शरीर को चमोली से दिल्ली हेडक्वार्टर भेजा गया, जिसके बाद सोमवार को लेफ्टिनेंट कमांडर का पार्थिव शरीर उनके देहरादून के जोगीवाला स्थित घर लाया गया.

देहरादून आवास पर लाया गया ले. कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर

लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुमार की हादसे में हुई मृत्यु की सूचना मिलते ही घर में मातम छाया हुआ है. मां-पिता के साथ ही घर में मौजूद सभी लोग गहरे सदम में हैं. यहां परिजनों को सांत्वना देने करीबी रिश्तेदार और परिजन लगातार पहुंच रहे हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि अनंत कुकरेती की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी. अंतिम बार अनंत कुकरेती अपनी शादी में घर आए थे. शादी के कुछ दिन बाद ही ड्यूटी के लिए रवाना हो गए थे.

ये भी पढ़ेंः माउंट त्रिशूल एवलॉन्च: बेस कैंप में लाए गए नेवी के 4 पर्वतारोहियों के शव, 2 की तलाश जारी

देहरादून जोगीवाला के गंगोत्री विहार लेन नंबर 1 के निवासी अनंत कुकरेती ने आरआईएमसी से पासआउट होकर एनडीए परीक्षा पास की और इंडियन नेवी में सलेक्ट हुए. नौसेना अधिकारी के परिजनों ने बताया कि, लेफ्टिनेंट कमांडेंट नौसेना अधिकारी अनंत कुकरेती की 3 महीने पहले 30 जून 2021 को लॉकडाउन में शादी हुई थी. इसलिए शादी समारोह में सीमित लोगों को बुलाया गया था. अनंत आखिरी बार अपनी शादी पर ही घर आए थे. अनंत कुकरेती की पत्नी राधा मुंबई में एसबीआई बैंक में अफसर है. इस हादसे की सूचना के बाद अनंत की पत्नी सहित उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

शुक्रवार (एक अक्टूबर) को माउंट त्रिशूल पर्वत को फतह करने गया नौसेना का दल एवलॉन्च की चपेट में आ गया था. एवलॉन्च की चपेट में आने से नौसेना के 10 पर्वतारोही लापता हो गए थे. हालांकि, रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को ही 5 पर्वतारोहियों को सकुशल ढूंढ लिया था और अन्य की तलाश की लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे जवानों ने 4 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए थे, जबकि अभी 2 लोगों की तलाश जारी है.

देहरादूनः उत्तराखंड के चमोली में स्थित त्रिशूल पीक को फतह करने के दौरान आए एवलॉन्च की चपेट में आकर देहरादून के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर आज सोमवार को देहरादून उनके आवास पर लाया गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं. वहां मौजूद लोगों ने लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती को श्रद्धांजलि दी.

उत्तराखंड के चमोली में स्थित त्रिशूल पीक को फतह करने के दौरान आए एवलांच की चपेट में आने से जान गंवाने वाले नेवी के दल में देहरादून के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती भी शामिल थे. रविवार को अनंत कुकरेती और अन्य अफसरों के पार्थिव शरीर को चमोली से दिल्ली हेडक्वार्टर भेजा गया, जिसके बाद सोमवार को लेफ्टिनेंट कमांडर का पार्थिव शरीर उनके देहरादून के जोगीवाला स्थित घर लाया गया.

देहरादून आवास पर लाया गया ले. कमांडर अनंत कुकरेती का पार्थिव शरीर

लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुमार की हादसे में हुई मृत्यु की सूचना मिलते ही घर में मातम छाया हुआ है. मां-पिता के साथ ही घर में मौजूद सभी लोग गहरे सदम में हैं. यहां परिजनों को सांत्वना देने करीबी रिश्तेदार और परिजन लगातार पहुंच रहे हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि अनंत कुकरेती की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी. अंतिम बार अनंत कुकरेती अपनी शादी में घर आए थे. शादी के कुछ दिन बाद ही ड्यूटी के लिए रवाना हो गए थे.

ये भी पढ़ेंः माउंट त्रिशूल एवलॉन्च: बेस कैंप में लाए गए नेवी के 4 पर्वतारोहियों के शव, 2 की तलाश जारी

देहरादून जोगीवाला के गंगोत्री विहार लेन नंबर 1 के निवासी अनंत कुकरेती ने आरआईएमसी से पासआउट होकर एनडीए परीक्षा पास की और इंडियन नेवी में सलेक्ट हुए. नौसेना अधिकारी के परिजनों ने बताया कि, लेफ्टिनेंट कमांडेंट नौसेना अधिकारी अनंत कुकरेती की 3 महीने पहले 30 जून 2021 को लॉकडाउन में शादी हुई थी. इसलिए शादी समारोह में सीमित लोगों को बुलाया गया था. अनंत आखिरी बार अपनी शादी पर ही घर आए थे. अनंत कुकरेती की पत्नी राधा मुंबई में एसबीआई बैंक में अफसर है. इस हादसे की सूचना के बाद अनंत की पत्नी सहित उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

शुक्रवार (एक अक्टूबर) को माउंट त्रिशूल पर्वत को फतह करने गया नौसेना का दल एवलॉन्च की चपेट में आ गया था. एवलॉन्च की चपेट में आने से नौसेना के 10 पर्वतारोही लापता हो गए थे. हालांकि, रेस्क्यू टीम ने शुक्रवार को ही 5 पर्वतारोहियों को सकुशल ढूंढ लिया था और अन्य की तलाश की लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे जवानों ने 4 पर्वतारोहियों के शव बरामद किए थे, जबकि अभी 2 लोगों की तलाश जारी है.

Last Updated : Oct 4, 2021, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.