ETV Bharat / state

बस एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा गैस कनेक्शन, IOC की इस सुविधा का ऐसे उठाइए लाभ

गैस उपभोक्ताओं के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने नई सुविधा शुरू की है. इसमें अब एक मिस्ड कॉल पर ही नया रसोई गैस कनेक्शन आसानी से मिल जाएगा.

lpg-connection-will-be-available-on-just-one-missed-call-indian-oil-started-this-service
बस एक मिस्ड कॉल पर मिलेगा गैस कनेक्शन
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 4:33 PM IST

देहरादून: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से उपभोक्ताओं के लिए नया रसोई गैस कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को और अधिक आसान कर दिया गया है. इसके तहत अब नया गैस कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को गैस एजेंसियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देने पर घर बैठे ही आपको नया रसोई गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से टोल फ्री नंबर 8454955555 जारी किया गया है. इस टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देने पर आसानी से नया रसोई गैस कनेक्शन लिया जा सकता है. फिलहाल इस सुविधा का लाभ सिर्फ इंडेन गैस सर्विसेस के उपभोक्ता ही ले सकेंगे. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य गैस सर्विसेज भी इस सुविधा को अपनाएंगी.

पढ़ें-पौड़ी जनपद के 5 CM जिनका कार्यकाल रहा अधूरा, जानिए क्यों


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मैनेजर बृजमोहन सिंह ने बताया कि गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू की गई है. इसके पहले आईवीआरएस और इंडियन ऑयल के एप के माध्यम से उपभोक्ता रसोई गैस की बुकिंग कर रहे थे, लेकिन अब घर बैठे एक मिस्ड कॉल देकर आम उपभोक्ता नया रसोई गैस कनेक्शन ले सकेंगे.

पढ़ें-देहरादून में लोन के नाम पर एप के जरिए लाखों की ठगी


मिस्ड कॉल पर कैसे मिलेगा नया रसोई गैस कनेक्शन: दरअसल, जब आप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के टोल फ्री नंबर 84549 955555 पर मिस्ड कॉल करेंगे तो इससे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पास आपका रिकॉर्ड पहुंच जाएगा. यानी आपके आधार कार्ड या फिर अन्य पहचान पत्रों की जानकारी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पर पहुंच जाएगी. यह जानकारियां सही पाई जाती हैं तो तुरंत ही आपके मोबाइल नम्बर पर नया रसोई गैस कनेक्शन जारी होने का मैसेज एसएमएस के माध्यम के मिल जाएगा.

पढ़ें- ATM गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 9.60 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की इस मिस्ड कॉल सुविधा से विशेषकर बुजुर्ग और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को खासा लाभ पहुंचेगा. इस सुविधा के शुरू होने से अब बुजुर्ग और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नए रसोई गैस कनेक्शन के लिए गैस एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

देहरादून: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से उपभोक्ताओं के लिए नया रसोई गैस कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को और अधिक आसान कर दिया गया है. इसके तहत अब नया गैस कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को गैस एजेंसियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देने पर घर बैठे ही आपको नया रसोई गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से टोल फ्री नंबर 8454955555 जारी किया गया है. इस टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देने पर आसानी से नया रसोई गैस कनेक्शन लिया जा सकता है. फिलहाल इस सुविधा का लाभ सिर्फ इंडेन गैस सर्विसेस के उपभोक्ता ही ले सकेंगे. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य गैस सर्विसेज भी इस सुविधा को अपनाएंगी.

पढ़ें-पौड़ी जनपद के 5 CM जिनका कार्यकाल रहा अधूरा, जानिए क्यों


इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मैनेजर बृजमोहन सिंह ने बताया कि गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा शुरू की गई है. इसके पहले आईवीआरएस और इंडियन ऑयल के एप के माध्यम से उपभोक्ता रसोई गैस की बुकिंग कर रहे थे, लेकिन अब घर बैठे एक मिस्ड कॉल देकर आम उपभोक्ता नया रसोई गैस कनेक्शन ले सकेंगे.

पढ़ें-देहरादून में लोन के नाम पर एप के जरिए लाखों की ठगी


मिस्ड कॉल पर कैसे मिलेगा नया रसोई गैस कनेक्शन: दरअसल, जब आप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के टोल फ्री नंबर 84549 955555 पर मिस्ड कॉल करेंगे तो इससे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पास आपका रिकॉर्ड पहुंच जाएगा. यानी आपके आधार कार्ड या फिर अन्य पहचान पत्रों की जानकारी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पर पहुंच जाएगी. यह जानकारियां सही पाई जाती हैं तो तुरंत ही आपके मोबाइल नम्बर पर नया रसोई गैस कनेक्शन जारी होने का मैसेज एसएमएस के माध्यम के मिल जाएगा.

पढ़ें- ATM गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 9.60 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की इस मिस्ड कॉल सुविधा से विशेषकर बुजुर्ग और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को खासा लाभ पहुंचेगा. इस सुविधा के शुरू होने से अब बुजुर्ग और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को नए रसोई गैस कनेक्शन के लिए गैस एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.