ऋषिकेश: 32वें अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के समापन अवसर पर परमार्थ गंगा तट पर विश्व शान्ति महायज्ञ आयोजित किया गया. इस यज्ञ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सहपरिवार सहभाग किया. इस दौरान उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात की. ओम बिड़ला परिवार ने गंगा स्नान कर परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया. इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल और सांसद अजय भट्ट भी मौजूद रहे.
परमार्थ गंगा तट पर वेदमंत्रों का गायन, शंखध्वनि और पुष्पवर्षा कर ओम बिड़ला और डॉ. अमिता बिड़ला की वैवाहिक वर्षगांठ मनायी गई. इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने रूद्राक्ष का पौधा और जय गंगे अंगवस्त्र भेंट कर बिड़ला दंपत्ति का अभिनन्दन किया. स्वामी चिदानंद ने कहा कि आप दोनों समर्पित भाव से सात्विकता और निष्ठा के साथ स्वस्थ, व्यस्त और मस्त रहते हुए इसी तरह राष्ट्र सेवा करते रहे.
ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- बनाएंगे सपनों का उत्तराखंड
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि कोविड-19 के कारण वैश्विक स्तर पर अनेक बदलाव हुए हैं. ऐसे में परमार्थ निकेतन द्वारा ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से योग जिज्ञासुओं को योग गुरूओं और अन्य दिव्य विभूतियों से वर्चुअल रूप से जोड़ने का अवसर प्रदान किया. इस तनाव के दौर में यह अत्यंत आवश्यक भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अमूर्त सांस्कृतिक विरासतों की सूची में शामिल करवाया और स्वामी चिदानन्द योग को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.