विकासनगर: कोरोना काल में जौनसार बावर की लोक पंचायत सराहनीय काम किया है. चकराता के बिजनाड़ खड्ड की छानी में बादल फटने के घटना से प्रभावित हुए परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई है.
बता दें, जौनसार बावर में बीते दिनों हुई चकराता के बिजनाड़ खड्ड की छानी में बादल फटने की घटना तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है. कई सामाजिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. जौनसार बावर की लोक पंचायत ने मृतक परिवारों के सदस्यों तक राहत सामग्री पहुंचाई है.
पढ़ें- CM का निर्देश, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए बने कार्ययोजना, तीसरी लहर के लिए रखें तैयारी
लोक पंचायत के सदस्य अनिल सिंह तोमर ने बताया कि लोक पंचायत पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मास्क व सैनिटाइजर भी वितरण किए जा रहे हैं.