देहरादून: राजधानी में लॉकडाउन के बीच कई लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसे लेकर अब जिला और पुलिस प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है. जिला प्रशासन की मानें तो अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, विश्वैक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि को आगामी 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. जबकि, पुलिस भी मुस्तैदी से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. जिससे आम लोग कोरोना वायरस से बच सकें.
पढ़ें: नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने 'कोरोना वॉरियर्स' का किया सम्मान
फिर भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, लेकिन अब लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करने जा रहा है.
देहरादून डीएम आशीष श्रीवास्तव ने साफ तौर पर आदेश जारी किए हैं कि 3 मई तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए. कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.