ETV Bharat / state

पछवादून की सड़कों में गड्ढों की भरमार, हादसों को दे रहे न्योता, प्रशासन बना बेखबर - विकासनगर हिंदी समाचार

विकासनगर के साहिया बाजार की सड़कें गड्ढों की भरमार है. अब हालात और बदतर तब हो गई है जब बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भर गया है. इसके बाद लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

vikasnagar
गड्ढों में तब्दील हुई सड़क
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 12:51 PM IST

विकासनगर: जिले के साहिया बाजार में सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं. अब बारिश के बाद इन गड्ढों में जलभराव हो गया है. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई बार तो छोटे वाहन इन गड्ढों में चपेट में आकर हादसे का शिकार भी हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन से इस संबंध में गुहार लगा चुके हैं लेकिन प्रशासन बेखबर बना हुआ है.

दरअसल, इन दिनों साहिया बाजार स्थित सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जो लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं. अभी हाल ही में हुई बारिश के बाद गड्ढों में जलभराव की स्थिति से लोगों के लिए आने-जाने की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बिना किसी निकासी के सड़क बना दी. इसके अलावा लोगों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप भी लगाया है. इस जलभराव की जद में न सिर्फ राहगीर बल्कि आस-पास के दुकानदार भी आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मास्क की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, मेडिकल शॉप का लाइसेंस निरस्त

लोगों का ये भी आरोप है कि राज्य की बीजेपी सरकार ने इस सड़क मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए करीब 60 करोड़ रुपए का बजट भी पास किया है, लेकिन आज भी इस सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः योग के रंग में रंगे विदेशी मेहमान, रहे साधना में लीन

स्थानीय निवासी अजय सिंह ने बताया कि साहिया बाजार की सड़क इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग लापरवाह बना हुआ है. वहीं, स्थानीय दुकानदार अंतराम जोशी का कहना है कि विभाग को कई बार मामले से अवगत कराया गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग की ओर से जल्द ही सड़क की मरम्मत या सड़क पुनर्निर्माण कार्य नहीं किया जाता तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.

विकासनगर: जिले के साहिया बाजार में सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं. अब बारिश के बाद इन गड्ढों में जलभराव हो गया है. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई बार तो छोटे वाहन इन गड्ढों में चपेट में आकर हादसे का शिकार भी हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन से इस संबंध में गुहार लगा चुके हैं लेकिन प्रशासन बेखबर बना हुआ है.

दरअसल, इन दिनों साहिया बाजार स्थित सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जो लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं. अभी हाल ही में हुई बारिश के बाद गड्ढों में जलभराव की स्थिति से लोगों के लिए आने-जाने की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बिना किसी निकासी के सड़क बना दी. इसके अलावा लोगों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप भी लगाया है. इस जलभराव की जद में न सिर्फ राहगीर बल्कि आस-पास के दुकानदार भी आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मास्क की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, मेडिकल शॉप का लाइसेंस निरस्त

लोगों का ये भी आरोप है कि राज्य की बीजेपी सरकार ने इस सड़क मार्ग को दुरुस्त कराने के लिए करीब 60 करोड़ रुपए का बजट भी पास किया है, लेकिन आज भी इस सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः योग के रंग में रंगे विदेशी मेहमान, रहे साधना में लीन

स्थानीय निवासी अजय सिंह ने बताया कि साहिया बाजार की सड़क इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग लापरवाह बना हुआ है. वहीं, स्थानीय दुकानदार अंतराम जोशी का कहना है कि विभाग को कई बार मामले से अवगत कराया गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग की ओर से जल्द ही सड़क की मरम्मत या सड़क पुनर्निर्माण कार्य नहीं किया जाता तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.